{"_id":"6952ec328c98e9e11e0632b7","slug":"srinagar-heavy-snowfall-sinthan-and-margan-top-road-closed-srinagar-news-c-10-lko1027-798137-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Srinagar News: घाटी में बर्फबारी से सिंथन व मार्गन टॉप मार्ग बंद, यातायात निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Srinagar News: घाटी में बर्फबारी से सिंथन व मार्गन टॉप मार्ग बंद, यातायात निलंबित
विज्ञापन
विज्ञापन
- यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोकरनाग उप-जिला अधिकारी ने जारी किया आदेश
संवाद न्यूज एजेंसी
अनंतनाग। भारी बर्फबारी को देखते हुए उप-जिलाधिकारी कोकरनाग ने डक्सुम-सिंथन टॉप-छत्रू रोड (एनएच-244) और गोवरन-मार्गन टॉप रोड को अस्थायी रूप से बंद करने के सोमवार को आदेश जारी किए हैं। इसके बाद इन मार्गों पर यातायात निलंबित कर दिया गया है।
एसडीएम कोकरनाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार 28 दिसंबर की देर रात हुई बर्फबारी तथा आने वाले दिनों में और अधिक बर्फबारी के पूर्वानुमान के कारण ये दोनों सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए असुरक्षित हो गई हैं। यह फैसला जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। आदेश में कहा गया है कि दोनों मार्गों पर वाहनों की आवाजाही अगले आदेश तक पूरी तरह निलंबित रहेगी। संबंधित विभागों की ओर से बर्फ हटाने का काम पूरा होने और सड़कों को यातायात के लिए सुरक्षित घोषित किए जाने के बाद ही इन्हें दोबारा खोला जाएगा।
एसएचओ लारनू को निर्देश दिए गए हैं कि वे जमीनी स्तर पर आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। निर्धारित नाका पॉइंट्स पर प्रभावी बैरिकेडिंग करें और बंदी के दौरान किसी भी तरह की अनधिकृत आवाजाही को रोकें। प्रशासन ने आम जनता और सभी संबंधित विभागों से अपील की है कि वे आदेश का सख्ती से पालन करें ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
अनंतनाग। भारी बर्फबारी को देखते हुए उप-जिलाधिकारी कोकरनाग ने डक्सुम-सिंथन टॉप-छत्रू रोड (एनएच-244) और गोवरन-मार्गन टॉप रोड को अस्थायी रूप से बंद करने के सोमवार को आदेश जारी किए हैं। इसके बाद इन मार्गों पर यातायात निलंबित कर दिया गया है।
एसडीएम कोकरनाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार 28 दिसंबर की देर रात हुई बर्फबारी तथा आने वाले दिनों में और अधिक बर्फबारी के पूर्वानुमान के कारण ये दोनों सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए असुरक्षित हो गई हैं। यह फैसला जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। आदेश में कहा गया है कि दोनों मार्गों पर वाहनों की आवाजाही अगले आदेश तक पूरी तरह निलंबित रहेगी। संबंधित विभागों की ओर से बर्फ हटाने का काम पूरा होने और सड़कों को यातायात के लिए सुरक्षित घोषित किए जाने के बाद ही इन्हें दोबारा खोला जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसएचओ लारनू को निर्देश दिए गए हैं कि वे जमीनी स्तर पर आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। निर्धारित नाका पॉइंट्स पर प्रभावी बैरिकेडिंग करें और बंदी के दौरान किसी भी तरह की अनधिकृत आवाजाही को रोकें। प्रशासन ने आम जनता और सभी संबंधित विभागों से अपील की है कि वे आदेश का सख्ती से पालन करें ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।