सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Srinagar News ›   Fear of cross-border infiltration, security alert from tourist places to IB

धुंध की आड़ में घुसपैठ की फिराक में हैं आतंकी: पर्यटन स्थलों से लेकर आईबी तक सुरक्षा अलर्ट, सतर्कता बढ़ाई गई

अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर Published by: निकिता गुप्ता Updated Tue, 30 Dec 2025 01:54 PM IST
विज्ञापन
सार

जम्मू संभाग में नववर्ष समारोह के दौरान सुरक्षा बढ़ा दी गई है, पर्यटन स्थलों से लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमा तक पुलिस, बीएसएफ और अन्य एजेंसियां सतर्क हैं। धुंध और कोहरे की आड़ में घुसपैठ की आशंका के बीच आतंकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और प्रवेश मार्गों पर कड़ी जांच की जा रही है।

Fear of cross-border infiltration, security alert from tourist places to IB
श्रीनगर में जांच करते सुरक्षाबल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

घने कोहरे और धुंध की आड़ में घुसपैठ की आशंका, किश्तवाड़ व उधमपुर में सक्रिय आतंकियों की चुनौती के बीच जम्मू संभाग में नववर्ष के जश्न के लिए पर्यटक स्थलों पर पर्यटक उमड़ेंगे। जश्न के इस माहौल में कोई खलल न पड़े इसके लिए सुरक्षा एजेंसियां पर्यटन स्थलों से लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) तक अलर्ट हैं।

Trending Videos


जिला पुलिस, एसओजी, अर्द्धसैनिक बल और विशेष टीमों की तैनाती की गई है। सूत्रों के अनुसार धुंध की आड़ में आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं। उधमपुर और किश्तवाड़ में भी लंबे समय से आतंकी सक्रिय हैं। वर्ष 2025 में इन दोनों जिलों में लगातार आतंकी मुठभेड़ हुई हैं जिनमें आतंकी बचकर भागने में कामयाब हो रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


इन चुनौतियों के बीच नववर्ष के समारोह होने जा रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने प्रवेश मार्गों पर जांच और गश्त बढ़ा दी है। पर्यटन स्थलों के पास होटल और रेस्तरां संचालकाें के साथ पुलिस लगातार बैठकें कर रही है। बिना पहचान पत्र के किसी को भी होटल में कमरा न देने के निर्देश दिए गए हैं। जम्मू संभाग में भद्रवाह के गुलडंडा, जायी, रामबन में पटनीटॉप, सनासर, सांबा में सुरिंसर, मानसर सहित अन्य जिलों में पर्यटन स्थलों पर नववर्ष के स्वागत में कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसलिए से आईबी से सटे इलाकों में बीएसएफ, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त गश्त कर रही हैं।

सीमावर्ती गांवों और संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी तंत्र को और मजबूत किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जम्मू संभाग के पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। पर्यटन विभाग से नववर्ष पर होने वाले आयोजनों की जानकारी भी ली गई है। हर जगह के लिए विस्तृत सुरक्षा प्लान तैयार किया गया है। सोशल मीडिया पर भी नजर है। किसी भी तरह की अफवाह और गलत जानकारी फैलाने वालों पर नजर रखी जा रही है।

पहलगाम हमले के बाद पर्यटन स्थलों की सुरक्षा बढ़ाई
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से जम्मू और कश्मीर संभाग के सभी पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभी जिला प्रशासन ने ऐसे स्थलों की पहचान की है जहां पर्यटकों की आवाजाही तो रहती है लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त नहीं थे। अब सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

नववर्ष से पहले हाईवे पर सुरक्षा बढ़ाई, कई इलाकों को खंगाला
नए साल से पहले सुरक्षाबलों ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पुलिस ने सोमवार को सुरक्षाबलों के साथ श्रीनगर सहित कई जगह जांच अभियान चलाए। हाईवे पर सुरक्षा बढ़ी दी गई है। शहरों के कई इलाकों में भी औचक तलाशी अभियान चलाए। वाहनों की जांच के साथ ही दुकानों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खंगाला गया।

अधिकारियों के अनुसार कश्मीर में सुरक्षा प्रबंध काफी चाक-चौबंद रहते हैं। नया साल मनाने के लिए सैलानी कश्मीर आ रहे हैं। वहीं गणतंत्र दिवस की तैयारियां भी चल रही हैं। इसकी वजह से अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। सोमवार को भी श्रीनगर के साथ-साथ, बांदीपोरा, बारामुला, शोपियां आदि जगहों और हाईवे पर जांच की गई।

दो दिन में तीन जगह मिले विस्फोटक:
पिछले दो दिनों में तीन जगह विस्फोटक मिल चुके हैं। शनिवार सुबह सेना ने श्रीनगर-बारामुला हाईवे के पास बैग से 6 ग्रेनेड, करीब 200 कारतूस और दो कंटेनर (करीब 20-20 किलो) बरामद किए थे। शनिवार रात बारामुला के जोगियार में जंग लगा ग्रेनेड मिला। रविवार को बांदीपोरा -सोपोर रोड पर आईईडी मिली।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed