सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Srinagar News ›   Terror Attack kashmir: Second terrorist attack within 24 hours migrant worker shot by terrorists in Pulwama

Target Killing: 24 घंटे के भीतर दूसरा आतंकी हमला, पुलवामा में UP के श्रमिक की गोली मारकर हत्या

अमर उजाला नेटवर्क, पुलवामा Published by: kumar गुलशन कुमार Updated Tue, 31 Oct 2023 12:46 PM IST
सार

पुलवामा में आतंकियों ने उत्तर प्रदेश के श्रमिक की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे पहले रविवार दोपहर श्रीनगर में पुलिस इंस्पेक्टर को आतंकी ने गोलियां मारी। पुलिस अधिकारी की हालत गंभीर बनी हुई है। अस्पताल में उनका इलाज जारी है।

विज्ञापन
Terror Attack kashmir: Second terrorist attack within 24 hours migrant worker shot by terrorists in Pulwama
पुलवामा में जांच करते हुए पुलिस और सुरक्षाबल - फोटो : बासित जरगर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कश्मीर घाटी में दहशतगर्दों ने एक बार फिर लक्षित हत्या को अंजाम देते हुए पुलवामा जिले में उत्तर प्रदेश के श्रमिक की गोली मारकर हत्या कर दी। 24 घंटे के भीतर आतंकियों ने यह दूसरा हमला किया है। इससे पहले रविवार को श्रीनगर के भीड़भाड़ वाले ईदगाह मैदान में लश्कर आतंकी ने पिस्तौल से क्रिकेट खेल रहे पुलिस इंस्पेक्टर मसरूर अहमद वानी को गोली मारकर घायल कर दिया था। आतंकियों की बढ़ती सक्रियता के मद्देनजर कश्मीर के सभी जिलों में अलर्ट कर दिया गया है। विशेष नाके लगाकर वाहनों तथा पैदल आने जाने वालों की तलाशी ली जा रही है। पुलिस के अनुसार हमले में लश्कर-ए-ताइबा के दो आतंकी शामिल रहे हैं। इनमें से एक पुलवामा का रईस डार है।

Trending Videos


मारे गए श्रमिक की शिनाख्त मुकेश कुमार पुत्र गंगा प्रसाद निवासी भटपुरा समाधा, उन्नाव (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। बताते हैं कि मुकेश पुलवामा के तुमची नौपोरा इलाके में ईंट-भट्ठे पर अन्य साथियों के साथ काम करता था। सोमवार को दोपहर बाद वह दुकान पर कोई सामान लाने गया तभी आतंकियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। उसके साथ काम करने वाले अन्य श्रमिकों ने बताया कि सभी सुबह से एक साथ काम कर रहे थे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मुकेश दुकान पर सामान लाने गया था। उसका हम सब इंतजार कर रहे थे तभी गोली चलने की आवाज सुनाई दी। काफी देर तक नहीं लौटे मुकेश को लेकर सभी परेशान थे। तभी पता चला कि वह सेब के बगीचे में घायल अवस्था में पड़ा है। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायलावस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया।

घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी हासिल की। इसके बाद पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया ताकि हमले में शामिल आतंकियों को खोज निकाला जाए। कई टीमों का गठन कर अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी जा रही है।



जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने दोनों हमलों की निंदा की है। उन्होंने कहा कि कुछ तत्व हैं जिन्हें प्रदेश की शांति से परेशानी होती है। श्रीनगर में पुलिस इंस्पेक्टर तो पुलवामा में एक गरीब परिवार के बेटे को आतंकियों ने हमला किया। वह प्रवासी मजदूर महज काम करने के लिए कश्मीर आया था। एडजीपी कश्मीर विजय कुमार व अन्य पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा। ये बातें डीजीपी ने अनंतनाग के मट्टन में मॉडल पुलिस थाने के उद्घाटन के दौरान कहीं।

Terror Attack kashmir: Second terrorist attack within 24 hours migrant worker shot by terrorists in Pulwama
श्रीनगर में हमले के दौरान - फोटो : बासित जरगर

एलजी ने प्रवासी मजदूर की हत्या पर जताया शोक, कहा-हत्यारे बख्शे नहीं जाएंगे

श्रीनगर। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने पुलवामा में आतंकवादी हमले में श्रमिक के मारे जाने की घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश निवासी निर्दोष नागरिक मुकेश कुमार के हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा। मैं पुलवामा में घृणित और कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मुकेश कुमार के परिवार के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। हम आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं, जिसे सीमा पार से लगातार प्रोत्साहन और मजबूती मिल रही है।

इस साल प्रवासी मजदूरों पर हमले

  • 13 जुलाई 2023: शोपियां के गगरान इलाके में बिहार के तीन मजदूरों अनमोल कुमार, पिंटू ठाकुर, हीरालाल यादव निवासी सुपौल बिहार को गोली मारकर घायल कर दिया था।
  • 29 मई 2023: अनंतनाग में उधमपुर निवासी सर्कस कर्मचारी दीपू की गोली मारकर हत्या
  • 30 अक्तूबर 2023: पुलवामा में उत्तर प्रदेश के उन्नाव निवासी मुकेश कुमार की गोली मारकर हत्या

विभिन्न नेताओं ने हमले की निंदा की

दक्षिण कश्मीर में प्रवासी मजदूर की हत्या व पुलिस इंस्पेक्टर पर हमले की विभिन्न राजनीतिक दलों ने निंदा की है। पीपुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने निंदा करते हुए कहा कि हिंसा का दौर दोबारा लौट आया है। पुलिस अफसर तथा श्रमिक पर हमला कायरतापूर्ण है। अपनी पार्टी अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने कहा कि प्रवासी मजदूर की हत्या से दुखी हूं। इस प्रकार की हत्या से किसी को कुछ मिलने वाला नहीं है। उम्मीद है कि प्रशासन आरोपियों को गिरफ्तार कर इस करतूत की कड़ी सजा देगा।

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मीडिया सलाहकार इल्तिजा मुफ्ती ने एक्स पर लिखा कि पुलिस इंस्पेक्टर मसरूर अहमद जिंदगी व मौत से जूझ रहे हैं। इस प्रकार के बर्बरतापूर्ण हमले की निंदा के लिए कोई शब्द नहीं हैं। आखिर कब हिंसा का यह दुष्चक्र थमेगा। इस बात की कल्पना नहीं की जा सकती कि उसके परिवार वाले क्या महसूस कर रहे होंगे।


Terror Attack kashmir: Second terrorist attack within 24 hours migrant worker shot by terrorists in Pulwama
पुलवामा में पहुंचे सुरक्षाबल - फोटो : बासित जरगर

श्रीनगर में क्रिकेट खेल रहे पुलिस इंस्पेक्टर को मारी गोली

रविवार को श्रीनगर शहर के ईदगाह इलाके में रविवार की शाम एक आतंकी ने क्रिकेट खेल रहे एक पुलिस इंस्पेक्टर को काफी करीब से निशाना बनाते हुए एक के बाद एक, तीन गोलियां मार दीं। हमले में पुलिस इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें सौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। उनकी पहचान मसरूर अहमद वानी के रूप में हुई है। माना जा रहा है कि हमले में पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया है।

सुरक्षाबलों ने दिनदहाड़े हुए हमले के बाद पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हमले की जिम्मेदारी द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है। हमले में हाइब्रिड आतंकी के शामिल होने का अंदेशा है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि येचिपोरा ईदगाह के रहने वाले इंस्पेक्टर मसरूर अहमद स्थानीय युवाओं के साथ ईदगाह मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान एक आतंकी मैदान में घुस आया। आतंकी ने काफी नजदीक से आंख, पेट और हाथ में तीन गोलियां मारीं। गोली लगते ही इंस्पेक्टर गिर पड़े। वानी के साथी आतंकी को पकड़ने के लिए भागे परंतु हमलावर हवा में गोलियां चलाता हुआ भाग निकला।

फायरिंग की आवाज सुन मच गई  अफरातफरी 
इस बीच फायरिंग की आवाज सुनकर मैदान में अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अन्य लोगों की मदद से घायल इंस्पेक्टर को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका ऑपरेशन चल रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी हासिल की। इन दिनों मसरूर अमहद की तैनाती पुलिस लाइन में है।

एडीजीपी विजय कुमार ने बताया कि हमले में शामिल आतंकियों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही इन्हें अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि उन्हें हमले को अंजाम देने वाले आतंकी के बारे में कुछ सुराग मिले हैं और उसे पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

Terror Attack kashmir: Second terrorist attack within 24 hours migrant worker shot by terrorists in Pulwama
पुलवामा - फोटो : बासित जरगर

खिलाड़ी इधर-उधर लगे भागने

श्रीनगर का ईदगाह इलाका व्यस्तम इलाकों में से एक है। रविवार को अन्य दिनों के मुकाबले में यहां अधिक भीड़ रहती है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी संख्या में युवा यहां क्रिकेट खेलने आते हैं। ऐसे में दिनदहाड़े इंस्पेक्टर पर हमला से अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। खिलाड़ी इधर उधर सुरक्षित स्थान की तलाश में भागने लगे।

एलजी ने की निंदा, बोले-आतंकियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हमले की निंदा करते हुए कहा है कि इस कायरतापूर्ण कार्रवाई की जितनी निंदा की जाए, कम है। आतंकियों तथा उनके मददगारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दुख की इस घड़ी में सभी लोग इंस्पेक्टर के परिवार वालों के साथ खड़े हैं। डीजीपी दिलबाग सिंह ने भी घटना की निंदा की है। उधर, टीआरएफ ने रविवार को नोटिस जारी कर दोपहर श्रीनगर के ईदगाह इलाके में एसएचओ कार्गो मसरूर पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed