{"_id":"694287ee5b11072bc604b560","slug":"the-drug-trafficker-s-property-worth-one-crore-rupees-has-been-seized-2025-12-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Srinagar: श्रीनगर में नशा तस्कर की एक करोड़ की संपत्ति कुर्क, पुलिस ने काले धन पर कसा शिकंजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Srinagar: श्रीनगर में नशा तस्कर की एक करोड़ की संपत्ति कुर्क, पुलिस ने काले धन पर कसा शिकंजा
अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Wed, 17 Dec 2025 04:07 PM IST
सार
श्रीनगर पुलिस ने कुख्यात नशा तस्कर सुहेल अहमद मीर और उसके परिवार की एक करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क की। जांच में पता चला कि ये संपत्तियां आरोपी की कानूनी आय से असंगत थीं और अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी से प्राप्त धन से खरीदी गई थीं।
विज्ञापन
श्रीनगर में कुर्क की गई नशा तस्कर की एक करोड़ की संपत्ति।
- फोटो : पुलिस
विज्ञापन
विस्तार
पुलिस ने मंगलवार को श्रीनगर में कुख्यात नशा तस्कर की एक करोड़ की संपत्ति कुर्क की है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लगातार अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि पुलिस स्टेशन पारिमपोरा के तहत पुलिस पोस्ट कमरवारी ने सुहेल अहमद मीर निवासी बरथना, कमरवारी से जुड़े एक दो मंजिला और एक-एक मंजिला रिहायशी घर को कुर्क करने के नोटिस जारी किए। कुर्क की गई संपत्तियों का मूल्य लगभग एक करोड़ आंका गया है।
Trending Videos
प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान आरोपी और उसके परिवार के सदस्यों की संपत्तियों की विस्तृत जांच की गई। राजस्व रिकॉर्ड, संपत्ति के दस्तावेजों, फील्ड वेरिफिकेशन रिपोर्ट, वैल्यूएशन इनपुट और संबंधित व्यक्तियों के बयानों की जांच से पता चला कि ये संपत्तियां यानी आरोपी के पिता का एक दो मंजिला रिहायशी घर और आरोपी के दादा की जमीन पर बना एक-एक मंजिला रिहायशी घर जिसे आरोपी और उसके परिवार ने बनाया था 3-4 वर्षों में हासिल और बनाया गया था। यह वही समय है जब आरोपी अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल था।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच में यह भी पता चला कि परिवार की ज्ञात और कानूनी आय के स्रोत इन संपत्तियों को हासिल करने और बनाने के लिए पूरी तरह से अपर्याप्त थे। इस्तेमाल किए गए फंड बिना हिसाब के, आय से अधिक और पहली नजर में नशीली दवाओं की तस्करी से मिले पैसे से प्राप्त पाए गए।