{"_id":"691cbd368c1a84b34604e81f","slug":"accident-in-udhampur-udhampur-news-c-202-1-sjam1015-129737-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udhampur News: दूसरे वाहन को रास्ता देते मेटाडोर पलटी, 16 जख्मी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udhampur News: दूसरे वाहन को रास्ता देते मेटाडोर पलटी, 16 जख्मी
विज्ञापन
सड़क पर पलटा वाहन।
- फोटो : udhampur news
विज्ञापन
उधमपुर। धलपड़ से उधमपुर की तरफ आ रही मेटाडोर (जेके 14 ए 3487) सुबह पौने 9 बजे के आसपास धलपड़ में शिव मंदिर के पास पलट गई। हादसा दूसरे वाहन को रास्ता देते समय हुआ। इसमें 16 लोग घायल हो गए। घायलों में ज्यादातर स्कूली विद्यार्थी हैं। हादसे के तत्काल बाद स्थानीय लोगाें की सहायता से बचाव कार्य शुरू कर सभी घायलों को उपचार के लिए जीएमसी उधमपुर पहुंचाया गया।
जानकारी के मुताबिक हादसा सामने से आ रही एक दूसरी बस को रास्ता देने के दौरान पेश आया। मेटाडोर सड़क से नीचे उतर कर पलट गई। मेटाडोर पलटते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई और सवारियां मेटाडोर के बीच में फंस गई। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग फौरन मदद के लिए पहुंचे और सभी घायलों को मेटाडोर की खिड़कियों के शीशे तोड़कर बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और उपचार के लिए जीएमसी उधमपुर पहुंचाया, जहां सभी का उपचार जारी है। फिलहाल सभी घायलों की हालत स्थिर बताई गई है।
हादसे के बाद बच्चों के परिजन, स्कूलोें के शिक्षकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी जीएमसी में पहुंचकर घायलों का हाल जाना और अस्पताल प्रबंधन से बेहतर इलाज उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
घायलों की पहचान अंतिका (19) पुत्री ज्ञान चंद निवासी जोहनू, गुगली (16) पुत्री विश्वनाथ निवासी धलपड़, शीतल देवी (16) पुत्री देस राज निवासी धलपड़, प्रियंका देवी (16) पुत्री अजीत सिंह निवासी धलपड़, शमशाद बानो (19) पुत्री रोशन दीन निवासी धलपड़, विशाली (18) पुत्री विश्वनाथ निवासी धलपड़, अनीता देवी (18) पुत्री मोहन लाल निवासी धलपड़, शिवानी (16) निवासी धलपड़, आशा देवी (16) पुत्री जोगिन्दर लाल निवासी मानी, प्रीति (20) पुत्री अंग्रेज सिंह निवासी धलपड़, रूबी (17) पुत्री शनूम अहमद निवासी नगूलता चिनैनी, सानिया (16) पुत्री सुदेश कुमार निवासी धलपड़, दीवान चंद (78) पुत्र गंगा राम निवासी धलपड़, पूरन चंद (55) पुत्र गंगा राम निवासी बारटा, अक्षय (20) पुत्र संतोष कुमार निवासी मानी, अमित कुमार और नासिर अख्तर के रूप में हुई है।
पूर्व सरपंच ओम प्रकाश ने बताया कि इस तरह के हादसों का मुख्य कारण सड़कों की खस्ताहालत है। सड़कों की मरम्मत नहीं होने से इस तरह के सड़क हादसे पेश आते रहते हैं। आज पेश आए सड़क हादसें में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही मेटाडोर पलट गई जिससे विद्यार्थी संग अन्य लोग भी घायल हुए हैं। सरकार और प्रशासन से अपील है कि ऐसे हादसों की रोकथाम को लेकर जल्द से जल्द सड़कों की हालत को सुधारा जाए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक हादसा सामने से आ रही एक दूसरी बस को रास्ता देने के दौरान पेश आया। मेटाडोर सड़क से नीचे उतर कर पलट गई। मेटाडोर पलटते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई और सवारियां मेटाडोर के बीच में फंस गई। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग फौरन मदद के लिए पहुंचे और सभी घायलों को मेटाडोर की खिड़कियों के शीशे तोड़कर बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और उपचार के लिए जीएमसी उधमपुर पहुंचाया, जहां सभी का उपचार जारी है। फिलहाल सभी घायलों की हालत स्थिर बताई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे के बाद बच्चों के परिजन, स्कूलोें के शिक्षकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी जीएमसी में पहुंचकर घायलों का हाल जाना और अस्पताल प्रबंधन से बेहतर इलाज उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
घायलों की पहचान अंतिका (19) पुत्री ज्ञान चंद निवासी जोहनू, गुगली (16) पुत्री विश्वनाथ निवासी धलपड़, शीतल देवी (16) पुत्री देस राज निवासी धलपड़, प्रियंका देवी (16) पुत्री अजीत सिंह निवासी धलपड़, शमशाद बानो (19) पुत्री रोशन दीन निवासी धलपड़, विशाली (18) पुत्री विश्वनाथ निवासी धलपड़, अनीता देवी (18) पुत्री मोहन लाल निवासी धलपड़, शिवानी (16) निवासी धलपड़, आशा देवी (16) पुत्री जोगिन्दर लाल निवासी मानी, प्रीति (20) पुत्री अंग्रेज सिंह निवासी धलपड़, रूबी (17) पुत्री शनूम अहमद निवासी नगूलता चिनैनी, सानिया (16) पुत्री सुदेश कुमार निवासी धलपड़, दीवान चंद (78) पुत्र गंगा राम निवासी धलपड़, पूरन चंद (55) पुत्र गंगा राम निवासी बारटा, अक्षय (20) पुत्र संतोष कुमार निवासी मानी, अमित कुमार और नासिर अख्तर के रूप में हुई है।
पूर्व सरपंच ओम प्रकाश ने बताया कि इस तरह के हादसों का मुख्य कारण सड़कों की खस्ताहालत है। सड़कों की मरम्मत नहीं होने से इस तरह के सड़क हादसे पेश आते रहते हैं। आज पेश आए सड़क हादसें में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही मेटाडोर पलट गई जिससे विद्यार्थी संग अन्य लोग भी घायल हुए हैं। सरकार और प्रशासन से अपील है कि ऐसे हादसों की रोकथाम को लेकर जल्द से जल्द सड़कों की हालत को सुधारा जाए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।