{"_id":"694710852620b61e310b3442","slug":"development-news-udhampur-news-c-202-1-sjam1015-130807-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udhampur News: शहर के मुख्य बाजारों की जर्जर गलियों की जल्द होगी मरम्मत, परेशानी से मिलेगी राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udhampur News: शहर के मुख्य बाजारों की जर्जर गलियों की जल्द होगी मरम्मत, परेशानी से मिलेगी राहत
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
उधमपुर। शहर के विभिन्न वार्डों के अंतर्गत बाजारों की अधिक जर्जर बनी गलियों व नालियों की मरम्मत को लेकर प्रयास शुरू किए गए हैं। यह गलियां और नालियां लंबे समय से खस्ताहालत बनी हुईं थी। जिसकी वजह से शहरवासियों को आवाजाही को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। शहरवासी काफी समय से इन गलियों और नालियों की मरम्मत की मांग उठा रहे थे। जिसके जवाब में अब नगर परिषद से शहर के भीतर बाजारों की जर्जर गलियों की मरम्मत की प्रक्रिया शुरू की है।
इस क्रम में वार्ड लगभग 17 लाख की लागत से शहर के बाजारों में मौजूद 8 गलियों की मरम्मत का काम भी शामिल हैं। इसमें वार्ड 9 और 13 के बीच सूरी ज्वैलर्स से आगे और इसके आसपास 4.41 लाख की लागत से गली का निर्माण, वार्ड 10 में देविन्दर गुप्ता की दुकान से लेकर गिरधारी लाल के घर तक 1.53 लाख की लागत से गली का निर्माण, वार्ड 3 में आदर्श कालोनी से एमएच चौक के बीच 1.73 लाख से स्टेप वाॅल और नाली का निर्माण, वार्ड 6 में सलाथिया लेन से लाल सिंह जम्वाल के घर तक 57 हजार से गली का निर्माण, रविन्दर सिंह के घर से विजय कुमार के घर तक 2.28 लाख से गली का निर्माण, सलाथिया लेन से रत्तन लाल के घर तक 1.40 लाख से गली का निर्माण तथा वार्ड 8 और 9 के अंतर्गत दिव्या यूनिफार्म शाॅप से ओपी टेलर की दुकान तक 3.47 लाख से गली का निर्माण कार्य शामिल है। इसके लिए निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग की तरफ से लगभग 17 लाख के टेंडर जारी किए गए हैं, जिनपर जल्द ही काम शुरू होने की संभावना है।
शहरवासियों के मुताबिक कोरोना काल के दौरान शहर के कई विकास कार्य वित्तीय व प्रशासनिक कारणों से ठप हो गए थे। इनमें शहर के मुख्य बाजारों की वे गालियां और नालियां भी शामिल थीं। जिससे लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। स्थानीय अजय गुप्ता, दीपक महाजन, गुरवचन सिंह, शेखर शर्मा व अन्य का कहना है कि टूटे रास्ते, गड्ढे, गंदगी और पानी के निकास की समस्या के कारण उनका दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा था। बच्चों का स्कूल आना-जाना, बुजुर्गों का घर से बाहर निकलना और आपातकालीन स्थितियों में आवाजाही बेहद कठिन हो जाती थी। वहीं अब गलियों और नालियों की मरम्मत का काम समय पर पूरा होने से उनकी वर्षों से चली आ रही परेशानियां समाप्त होंगी।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
गलियों और नालियों की मरम्मत को लेकर टेंडर जारी कर दिए गए हैं। आगे का काम भी जल्द पूरा किया जाएगा। निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। समय-सीमा में काम पूर्ण करने के निर्देश भी दिए जाएंगे।-रोहित गुप्ता, एईई, लोक निर्माण विभाग
रिपोर्ट-विजय कुमार
Trending Videos
उधमपुर। शहर के विभिन्न वार्डों के अंतर्गत बाजारों की अधिक जर्जर बनी गलियों व नालियों की मरम्मत को लेकर प्रयास शुरू किए गए हैं। यह गलियां और नालियां लंबे समय से खस्ताहालत बनी हुईं थी। जिसकी वजह से शहरवासियों को आवाजाही को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। शहरवासी काफी समय से इन गलियों और नालियों की मरम्मत की मांग उठा रहे थे। जिसके जवाब में अब नगर परिषद से शहर के भीतर बाजारों की जर्जर गलियों की मरम्मत की प्रक्रिया शुरू की है।
इस क्रम में वार्ड लगभग 17 लाख की लागत से शहर के बाजारों में मौजूद 8 गलियों की मरम्मत का काम भी शामिल हैं। इसमें वार्ड 9 और 13 के बीच सूरी ज्वैलर्स से आगे और इसके आसपास 4.41 लाख की लागत से गली का निर्माण, वार्ड 10 में देविन्दर गुप्ता की दुकान से लेकर गिरधारी लाल के घर तक 1.53 लाख की लागत से गली का निर्माण, वार्ड 3 में आदर्श कालोनी से एमएच चौक के बीच 1.73 लाख से स्टेप वाॅल और नाली का निर्माण, वार्ड 6 में सलाथिया लेन से लाल सिंह जम्वाल के घर तक 57 हजार से गली का निर्माण, रविन्दर सिंह के घर से विजय कुमार के घर तक 2.28 लाख से गली का निर्माण, सलाथिया लेन से रत्तन लाल के घर तक 1.40 लाख से गली का निर्माण तथा वार्ड 8 और 9 के अंतर्गत दिव्या यूनिफार्म शाॅप से ओपी टेलर की दुकान तक 3.47 लाख से गली का निर्माण कार्य शामिल है। इसके लिए निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग की तरफ से लगभग 17 लाख के टेंडर जारी किए गए हैं, जिनपर जल्द ही काम शुरू होने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहरवासियों के मुताबिक कोरोना काल के दौरान शहर के कई विकास कार्य वित्तीय व प्रशासनिक कारणों से ठप हो गए थे। इनमें शहर के मुख्य बाजारों की वे गालियां और नालियां भी शामिल थीं। जिससे लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। स्थानीय अजय गुप्ता, दीपक महाजन, गुरवचन सिंह, शेखर शर्मा व अन्य का कहना है कि टूटे रास्ते, गड्ढे, गंदगी और पानी के निकास की समस्या के कारण उनका दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा था। बच्चों का स्कूल आना-जाना, बुजुर्गों का घर से बाहर निकलना और आपातकालीन स्थितियों में आवाजाही बेहद कठिन हो जाती थी। वहीं अब गलियों और नालियों की मरम्मत का काम समय पर पूरा होने से उनकी वर्षों से चली आ रही परेशानियां समाप्त होंगी।
गलियों और नालियों की मरम्मत को लेकर टेंडर जारी कर दिए गए हैं। आगे का काम भी जल्द पूरा किया जाएगा। निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। समय-सीमा में काम पूर्ण करने के निर्देश भी दिए जाएंगे।-रोहित गुप्ता, एईई, लोक निर्माण विभाग
रिपोर्ट-विजय कुमार