{"_id":"691b6ad1be1279fcb60e348a","slug":"jammu-kashmir-news-udhampur-news-c-10-1-jam1004-764618-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udhampur News: जेलना गांव में आग लगने से एक घर जला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udhampur News: जेलना गांव में आग लगने से एक घर जला
विज्ञापन
आग में जला घर।
- फोटो : kishatwar news
विज्ञापन
किश्तवाड़। जिला किश्तवाड़ के जेलना गांव में आधी रात करीब 2 बजे अचानक भीषण आग लग गई। इसमें एक आवासीय मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार परिवार के लोगों को रात लगभग दो बजे धुआं और लपटें दिखाई दीं। इसके बाद वे तत्काल उठे और बाहर निकलकर स्थिति को देखा, लेकिन तब तक आग तेज़ी से फैल चुकी थी।
परिवार के सदस्यों ने तुरंत पास के पुलिस पोस्ट से संपर्क किया। पुलिस ने तुरंत घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। हालांकि, जब तक दमकल वाहन मौके पर पहुंचा, तब तक मकान पूरी तरह जल चुका था। दमकल विभाग ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार, यह मकान रोशनलाल सेन निवासी जेलना का था। आग लगने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना देने पर नायब तहसीलदार और पटवारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया। आग लगने के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है। प्रशासन ने कहा है कि मामले की जांच जारी है और पीड़ित परिवार को संभव मदद प्रदान की जाएगी।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार परिवार के लोगों को रात लगभग दो बजे धुआं और लपटें दिखाई दीं। इसके बाद वे तत्काल उठे और बाहर निकलकर स्थिति को देखा, लेकिन तब तक आग तेज़ी से फैल चुकी थी।
परिवार के सदस्यों ने तुरंत पास के पुलिस पोस्ट से संपर्क किया। पुलिस ने तुरंत घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। हालांकि, जब तक दमकल वाहन मौके पर पहुंचा, तब तक मकान पूरी तरह जल चुका था। दमकल विभाग ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, यह मकान रोशनलाल सेन निवासी जेलना का था। आग लगने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना देने पर नायब तहसीलदार और पटवारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया। आग लगने के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है। प्रशासन ने कहा है कि मामले की जांच जारी है और पीड़ित परिवार को संभव मदद प्रदान की जाएगी।