कटड़ा। श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सीटों के आवंटन को लेकर युवा राजपूत सभा, विश्व हिंदू परिषद, शिवसेना और मूवमेंट कल्कि ने प्रदर्शन किया।
मेडिकल कॉलेज के बाहर भारी संख्या में पुलिस तैनात होने के बावजूद विश्वविद्यालय का गेट खोलकर अंदर चले गए। बता दें, एमबीबीएस की 50 सीटों में से आठ हिंदू समुदाय और 42 विशेष समुदाय के लिए रखी गई है।
प्रदर्शन का नेतृत्व राजपूत सभा के पूर्व प्रधान राजन सिंह हैप्पी, पूर्व प्रधान मनदीप सिंह सहित उनके साथियों ने किया। उन्होंने भाजपा के स्थानीय नेताओं, विधायक और सांसद पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ये नेता सिर्फ वोट मांगने के लिए आते हैं। राजन सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कटड़ा, जम्मू सहित रियासी के सनातनी बच्चों के भविष्य के लिए विधानसभा क्षेत्र के लोग अपने प्रतिनिधियों से जवाब चाहते हैं कि मेडिकल कॉलेज में स्थानीय युवाओं का हक क्यों छीना जा रहा है। संवाद