{"_id":"691b675302bade658e0c4224","slug":"jammu-kashmir-news-udhampur-news-c-10-jam1028-764989-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udhampur News: धर्मनगरी पर बम धमाकों का कोई असर नहीं, बेखौफ हैं श्रद्धालु","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udhampur News: धर्मनगरी पर बम धमाकों का कोई असर नहीं, बेखौफ हैं श्रद्धालु
विज्ञापन
मां के भवन की ओर बढ़ते श्रद्धालु।
- फोटो : katra news
विज्ञापन
कटड़ा। दिल्ली में लाल किला और नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए बम धमाकों का धर्मनगरी में कोई असर नहीं है। श्री माता वैष्णों देवी धाम और शिव खोड़ी में रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कदम-कदम पर तैनात सुरक्षाकर्मी उनकी हिम्मत बढ़ा रहे हैं। होटल एसोसिएशन का भी कहना है कि धमाकों का यात्रा पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं है। सब कुछ पहले जैसा ही सामान्य रूप से चल रहा है।
श्री माता वैष्णों देवी धाम में सप्ताहांत को छोड़ 13000 से 17000 श्रद्धालु रोजाना मां के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं। सप्ताहांत पर यही आंकड़ा 15 से 20 हजार तक पहुंच जाता है। यही हाल शिवखोेड़ी का भी है। यहां भी रोजाना दो हजार से ज्यादा तीर्थयात्री भोेलेनाथ का दर्शन करने पहुंच रहे हैं।
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वजीर और ट्रैवल एसोसिएशन के सदस्य सोहन बताते हैं कि सुरक्षा एजेंसियों की चौकसी ने और विश्वास बढ़ाया है। श्रद्धालु लगातार यात्रा की जानकारी ले रहे हैं और बिना किसी भय के मां वैष्णो देवी के दरबार में पहुंच रहे हैं। बताया कि होटल उद्योग में भी किसी प्रकार की बुकिंग कैंसिलेशन नहीं देखी गई है।
ट्रैवल एसोसिएशन से जुड़े सोहन ने कहा कि श्राइन बोर्ड और जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हुए हैं। जांच चौकियों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है, लेकिन इससे यात्रा की रफ्तार प्रभावित नहीं हुई। बताया कि रोजाना बड़ी संख्या में लोग यात्रा संबंधी जानकारी ले रहे हैं। अधिकतर लोग पूर्व निर्धारित तिथि पर ही पहुंच रहे हैं।
-- -
श्री माता वैष्णों देवी धाम
12 नवंबर को 14,698 श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे। इसी प्रकार 13 नवंबर को 12,311, 14 को 15,193, 15 को 20,717 और 16 नवंबर को 17,525 श्रद्धालु पहुंचे थे।
-- -
शिवखोड़ी
12 नवंबर को 2700 तीर्थ यात्रियों ने भोलेनाथ शे दर्शन किए। इसी क्रम में 13 को 2548, 14 को 2385, 15 को 2808 और 16 नवंबर को 2442 श्रद्धालु पहुंचे थे।
-- -
Trending Videos
श्री माता वैष्णों देवी धाम में सप्ताहांत को छोड़ 13000 से 17000 श्रद्धालु रोजाना मां के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं। सप्ताहांत पर यही आंकड़ा 15 से 20 हजार तक पहुंच जाता है। यही हाल शिवखोेड़ी का भी है। यहां भी रोजाना दो हजार से ज्यादा तीर्थयात्री भोेलेनाथ का दर्शन करने पहुंच रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वजीर और ट्रैवल एसोसिएशन के सदस्य सोहन बताते हैं कि सुरक्षा एजेंसियों की चौकसी ने और विश्वास बढ़ाया है। श्रद्धालु लगातार यात्रा की जानकारी ले रहे हैं और बिना किसी भय के मां वैष्णो देवी के दरबार में पहुंच रहे हैं। बताया कि होटल उद्योग में भी किसी प्रकार की बुकिंग कैंसिलेशन नहीं देखी गई है।
ट्रैवल एसोसिएशन से जुड़े सोहन ने कहा कि श्राइन बोर्ड और जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हुए हैं। जांच चौकियों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है, लेकिन इससे यात्रा की रफ्तार प्रभावित नहीं हुई। बताया कि रोजाना बड़ी संख्या में लोग यात्रा संबंधी जानकारी ले रहे हैं। अधिकतर लोग पूर्व निर्धारित तिथि पर ही पहुंच रहे हैं।
श्री माता वैष्णों देवी धाम
12 नवंबर को 14,698 श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे। इसी प्रकार 13 नवंबर को 12,311, 14 को 15,193, 15 को 20,717 और 16 नवंबर को 17,525 श्रद्धालु पहुंचे थे।
शिवखोड़ी
12 नवंबर को 2700 तीर्थ यात्रियों ने भोलेनाथ शे दर्शन किए। इसी क्रम में 13 को 2548, 14 को 2385, 15 को 2808 और 16 नवंबर को 2442 श्रद्धालु पहुंचे थे।