{"_id":"692742069cacc13a3d034077","slug":"jammu-kashmir-news-udhampur-news-c-202-1-sjam1011-130008-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udhampur News: रामनगर के पर्यटन स्थल सामनाबंज की वादियां में सुविधाओं की दरकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udhampur News: रामनगर के पर्यटन स्थल सामनाबंज की वादियां में सुविधाओं की दरकार
विज्ञापन
रामनगर के सामनाबंज की वादियों का खूबसूरत दृश्य।
- फोटो : udhampur news
विज्ञापन
उधमपुर। रामनगर के सामनाबंज की वादियों में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग घूमने आते हैं। सर्दियों में बर्फ और गर्मियों में ठंड का अनुभव करते हैं लेकिन यहां बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण पर्यटकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पर्यटन स्थल सामनाबंज को खासकर गर्मियों में लोग काफी प्राथमिकता दे रहे हैं। यह क्षेत्र कुलवंता से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर एक खुला मैदान, हरी घास की चादर से सजा हुआ है। यह गर्मियों के दिनों में पर्यटकों का पसंदीदा ठिकाना बन रहा है। ऊंचाई पर होने की वजह से इस क्षेत्र में गर्मियों में भी ठंड का अहसास होता है और ठंडी हवाएं लुत्फ को और दोगुणा कर देती हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार छुट्टियों के दिनों में जिला व बाहरी इलाकों से भी कई लोग यहां घूमने या पिकनिक मनाने आते हैं। शांत वातावरण, हरियाली और सुहावनी हवा के कारण यह स्थान पिकनिक और पारिवारिक भ्रमण के लिए उपयुक्त माना जा रहा है। यदि क्षेत्र में बेहतर व्यवस्थाएं विकसित की जाएं, तो न सिर्फ पर्यटकों को सुविधा मिलेगी बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे और क्षेत्र का विकास भी हो पाएगा। मांग की जा रही है कि क्षेत्र में सुलभ शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था जैसी सुविधाओं को विकसित किया जाए, ताकि सामनाबंज को एक बेहतर और आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सके।
कोट
रंगबिरंगी लाइटें लगाने से इस जगह की खूबसूरती रात में और भी बढ़ जाएगी। शाम होते ही अंधेरा हो जाने से पर्यटकों को जल्दी लौटना पड़ता है। लाइटें लगने से लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सकेंगे।
- वरिंद्र सिंह, स्थानीय निवासी।
दूरदराज से आने वाले पर्यटकों के लिए खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध होने से न केवल पर्यटकों को सुविधा मिलेगी बल्कि स्थानीय व्यवसाय और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा पानी, शौचालय और बच्चों के झूलों सहित बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था भी की जानी चाहिए।
- चरण दास,स्थानीय निवासी।
बैठने के लिए बेंच और हरियाली बढ़ाने के लिए पेड़-पाैधे लगाए जाएं। इनकी छांव में लोग आराम कर सकें और सामनाबंज की खूबसूरती को शांति से निहार सकें। साथ ही साफ-सफाई के लिए कूड़ेदान भी लगवाए जाएं। इससे स्थान साफ-सुथरा और खूबसूरत बना रहे।
- मोबीन बांड़े, स्थानीय निवासी।
इस जगह को बेहतर पर्यटक स्थल बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। कई बार प्रशानिक बैठकों में भी इस मुद्दे को उठाया गया। उम्मीद है कि मौजूदा सरकार और प्रशासन की ओर से सामनाबंज को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए जल्द ही कोई प्रयास किए जाएंगे।
- गुलाम मोहम्मद बांड़े, सरपंच
Trending Videos
जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पर्यटन स्थल सामनाबंज को खासकर गर्मियों में लोग काफी प्राथमिकता दे रहे हैं। यह क्षेत्र कुलवंता से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर एक खुला मैदान, हरी घास की चादर से सजा हुआ है। यह गर्मियों के दिनों में पर्यटकों का पसंदीदा ठिकाना बन रहा है। ऊंचाई पर होने की वजह से इस क्षेत्र में गर्मियों में भी ठंड का अहसास होता है और ठंडी हवाएं लुत्फ को और दोगुणा कर देती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों के अनुसार छुट्टियों के दिनों में जिला व बाहरी इलाकों से भी कई लोग यहां घूमने या पिकनिक मनाने आते हैं। शांत वातावरण, हरियाली और सुहावनी हवा के कारण यह स्थान पिकनिक और पारिवारिक भ्रमण के लिए उपयुक्त माना जा रहा है। यदि क्षेत्र में बेहतर व्यवस्थाएं विकसित की जाएं, तो न सिर्फ पर्यटकों को सुविधा मिलेगी बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे और क्षेत्र का विकास भी हो पाएगा। मांग की जा रही है कि क्षेत्र में सुलभ शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था जैसी सुविधाओं को विकसित किया जाए, ताकि सामनाबंज को एक बेहतर और आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सके।
कोट
रंगबिरंगी लाइटें लगाने से इस जगह की खूबसूरती रात में और भी बढ़ जाएगी। शाम होते ही अंधेरा हो जाने से पर्यटकों को जल्दी लौटना पड़ता है। लाइटें लगने से लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सकेंगे।
- वरिंद्र सिंह, स्थानीय निवासी।
दूरदराज से आने वाले पर्यटकों के लिए खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध होने से न केवल पर्यटकों को सुविधा मिलेगी बल्कि स्थानीय व्यवसाय और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा पानी, शौचालय और बच्चों के झूलों सहित बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था भी की जानी चाहिए।
- चरण दास,स्थानीय निवासी।
बैठने के लिए बेंच और हरियाली बढ़ाने के लिए पेड़-पाैधे लगाए जाएं। इनकी छांव में लोग आराम कर सकें और सामनाबंज की खूबसूरती को शांति से निहार सकें। साथ ही साफ-सफाई के लिए कूड़ेदान भी लगवाए जाएं। इससे स्थान साफ-सुथरा और खूबसूरत बना रहे।
- मोबीन बांड़े, स्थानीय निवासी।
इस जगह को बेहतर पर्यटक स्थल बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। कई बार प्रशानिक बैठकों में भी इस मुद्दे को उठाया गया। उम्मीद है कि मौजूदा सरकार और प्रशासन की ओर से सामनाबंज को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए जल्द ही कोई प्रयास किए जाएंगे।
- गुलाम मोहम्मद बांड़े, सरपंच