{"_id":"6971187c8db16a5eec0ad69b","slug":"jammu-kashmir-news-udhampur-news-c-202-1-sjam1015-131896-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udhampur News: गणतंत्र दिवस के लिए उधमपुर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udhampur News: गणतंत्र दिवस के लिए उधमपुर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
विज्ञापन
वाहनों की जांच करती पुलिस।
- फोटो : udhampur news
विज्ञापन
उधमपुर। जिले में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाने के लिए शैक्षणिक संस्थानों में परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल जारी है। अप्रिय घटनाओं की रोकथाम के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक और सख्त इंतजाम किए हैं। जिले के सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके और राष्ट्रीय पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, सरकारी भवनों, सार्वजनिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। उधमपुर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग (हाईवे) पर वाहनों की गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की कड़ी जांच की जा रही है। आने-जाने वाले वाहनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। रेलवे सुरक्षा को भी मजबूत किया गया है। रेलवे ट्रैक, पुलों सुरंगों, स्टेशन परिसरों और आसपास के इलाकों में विशेष निगरानी की जा रही है। रेलवे पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मिलकर ट्रैक पर नियमित गश्त कर रही हैं। इसमें डाॅग स्कवाॅड की मदद भी शामिल हैं। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के साथ-साथ आपात सेवाओं को भी पूरी तरह सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। दमकल विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, सिविल डिफेंस और अन्य संबंधित विभागों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। अस्पतालों में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी सुनिश्चित की गई है, जबकि एंबुलेंस सेवाओं को भी अलर्ट पर रखा गया है। संदिग्धों पर नजर रखने के साथ ही किराएदारों का सत्यापन भी जांचा जा रहा है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे सुरक्षा एजेंसियों का सहयोग करें, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें और अफवाहों से दूर रहें।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
समारोह की तैयारियों के साथ ही अप्रिय घटनाओं की रोकथाम के लिए सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत किया जा रहा है। जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सहित जिले के सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। हर साल की तरह इस साल भी राष्ट्रीय पर्व जिला में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
-सलोनी राय, डीसी, उधमपुर
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
समारोह की तैयारियों के साथ ही अप्रिय घटनाओं की रोकथाम के लिए सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत किया जा रहा है। जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सहित जिले के सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। हर साल की तरह इस साल भी राष्ट्रीय पर्व जिला में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
-सलोनी राय, डीसी, उधमपुर