किश्तवाड़। नई दिल्ली स्थित भारती विद्यापीठ एजुकेशनल कैंपस में आयोजित 7 दिवसीय अंतर-राज्यीय युवा विनिमय कार्यक्रम में प्रदेश के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में 35 छात्रों ने भाग लिया। इनमें जिला किश्तवाड़ के 7 छात्र भी शामिल थे। जम्मू-कश्मीर दल का नेतृत्व जिला किश्तवाड़ की शिक्षिका अवनी सेन ने किया।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में जिला किश्तवाड़ के छात्रों ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए लोकल क्यूज़ीन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, सांस्कृतिक गतिविधि में द्वितीय स्थान तथा “विकसित भारत
@2047 में युवाओं की भूमिका” विषय पर आयोजित भाषण/वाद-विवाद प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया।
युवा प्रतिभागियों ने कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के कई ऐतिहासिक एवं राष्ट्रीय महत्व के स्थलों का भ्रमण भी किया। इनमें राष्ट्रपति भवन, क़ुतुब मीनार, राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र, अमृत उद्यान सहित अन्य प्रमुख स्थल शामिल रहे। इसके अलावा छात्रों को मदर डेयरी जैसे औद्योगिक प्रतिष्ठानों का भी शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत आपदा प्रबंधन, साइबर सुरक्षा, मानसिक स्वास्थ्य, नशा मुक्त भारत अभियान, फिट इंडिया जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारीपूर्ण सत्रों का आयोजन किया गया। इससे छात्रों के ज्ञान और व्यक्तित्व विकास को बल मिला।