कटड़ा। धर्मनगरी में मां वैष्णो देवी के दरबार में पिछले कुछ दिनों से श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सोमवार को भी यही रुझान देखने को मिला। शाम 6 बजे तक केवल 7600 के करीब श्रद्धालु ही भवन की ओर दर्शन के लिए रवाना हुए। पिछले सप्ताहांत की तुलना में यह संख्या काफी कम मानी जा रही है।
श्राइन बोर्ड के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन मात्र 8 से 10 हजार के बीच श्रद्धालु ही मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, जबकि त्योहारी सीजन में सामान्य दिनों में यह संख्या 20 से 25 हजार के बीच रहती है। धर्मनगरी कटड़ा में मौसम के ठंडा होने और पर्यटक सीजन के कम होने से भी यात्रियों की संख्या पर असर पड़ा है।
वहीं श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे कि पंजीकरण केंद्र, पेयजल, चिकित्सा सेवाएं, बैटरी कार, हेलिकॉप्टर सेवा और आवास व्यवस्था पूर्ववत उपलब्ध कराई जा रही है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आने से बाजार की रौनक पर भी काफ़ी असर पड़ा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले सप्ताहांत और ट्रेनों के आगमन पर ही यात्रा में फिर से तेजी देखने को मिलेगी।