{"_id":"69519ba19ed37b6dc109920d","slug":"jammu-kashmir-news-udhampur-news-c-309-1-sjam1002-102875-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udhampur News: कटड़ा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त कंपनियां तैनात, नाके लगा की जा रही जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udhampur News: कटड़ा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त कंपनियां तैनात, नाके लगा की जा रही जांच
विज्ञापन
विज्ञापन
कटड़ा। नववर्ष को लेकर मां वैष्णो देवी धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से चौकस हो गया है। हर आने जाने वाले की जांच करके ही धर्मनगरी में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है। पुलिस के साथ ही सीआरपीएफ की अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं। कटड़ा में क्विक रिस्पांस टीम क्युआरटी पूरी तरह से सतर्क है, वहीं सुरक्षा एजेंसियां भी मां वैष्णो की यात्रा पर कड़ी निगाह रखे हुए हैं।
मां वैष्णो देवी के सभी मार्गों पर पुलिस के साथ ही सुरक्षा बल के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं। मां वैष्णो देवी भवन से लेकर धर्मनगरी कटड़ा तक सीसीटीवी कैमरों से लगातार वैष्णो देवी यात्रा पर निगरानी की जा रही है। कुछ महत्वपूर्ण स्थानों पर ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है।
श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो। इसको लेकर मां वैष्णो देवी भवन परिसर के साथ ही कटड़ा में इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर से 24 घंटे नजर रखी जा रही है। कटड़ा के साथ लगती सभी पुलिस चौकियों पर अतिरिक्त संख्या में जवानों की तैनाती की गई है। भवन मार्ग पर घोड़ा पिट्ठू तथा पालकी आदि के रूप में कार्य करने वाले मजदूरों पर भी नजर रखी जा रही है। इनकी जांच की जा रही है।
एसपी कटड़ा विपिन चंद्रन ने कहा कि सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता। श्रद्धालुओं की मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित तथा सुखमय बनी रहे, इसको लेकर सभी तरह के उचित इंतजाम किए गए हैं । लगातार निगरानी की जा रही है।
Trending Videos
मां वैष्णो देवी के सभी मार्गों पर पुलिस के साथ ही सुरक्षा बल के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं। मां वैष्णो देवी भवन से लेकर धर्मनगरी कटड़ा तक सीसीटीवी कैमरों से लगातार वैष्णो देवी यात्रा पर निगरानी की जा रही है। कुछ महत्वपूर्ण स्थानों पर ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो। इसको लेकर मां वैष्णो देवी भवन परिसर के साथ ही कटड़ा में इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर से 24 घंटे नजर रखी जा रही है। कटड़ा के साथ लगती सभी पुलिस चौकियों पर अतिरिक्त संख्या में जवानों की तैनाती की गई है। भवन मार्ग पर घोड़ा पिट्ठू तथा पालकी आदि के रूप में कार्य करने वाले मजदूरों पर भी नजर रखी जा रही है। इनकी जांच की जा रही है।
एसपी कटड़ा विपिन चंद्रन ने कहा कि सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता। श्रद्धालुओं की मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित तथा सुखमय बनी रहे, इसको लेकर सभी तरह के उचित इंतजाम किए गए हैं । लगातार निगरानी की जा रही है।