{"_id":"6962adf0d9e3fde78b01e993","slug":"jammu-kashmir-news-udhampur-news-c-309-1-sjam1002-102936-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udhampur News: किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लिए गए बैंक ऋण का ब्याज माफ हो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udhampur News: किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लिए गए बैंक ऋण का ब्याज माफ हो
विज्ञापन
विज्ञापन
कटड़ा। धर्मनगरी की विभिन्न पंचायतों में जम्मू-कश्मीर यूटी के दस्तकार यूनियन के उप प्रधान बंसीलाल शर्मा, सुजान सिंह, राम सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने कटड़ा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण इलाकों का दौरा कर किसानों से सीधा संवाद किया। इस दौरान किसानों ने अपनी समस्याएं खुलकर यूनियन के समक्ष रखीं और सरकार से तत्काल राहत की मांग की।
किसानों ने बताया कि केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) के तहत लिए गए बैंक ऋण का ब्याज माफ किया जाना चाहिए, क्योंकि लगातार प्राकृतिक आपदाओं के कारण उनकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हो चुकी है। किसानों का कहना है कि इस वर्ष भी समय पर बारिश न होने के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इससे पहले बरसात के मौसम में हुई अत्यधिक बारिश ने भी उनकी फसलों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया था, जिससे उन्हें दोहरी मार झेलनी पड़ी है।
ग्रामीणों ने यह भी मांग रखी कि उन्हें जी-राम-जी योजना (मनरेगा) के तहत कम से कम 125 दिनों का रोजगार दिया जाए, ताकि वे अपने परिवारों का पालन-पोषण कर सकें और खेती में हुए नुकसान की भरपाई कर सकें। दस्तकार यूनियन के उप प्रधान बंसीलाल शर्मा ने किसानों की समस्याओं को गंभीर बताते हुए कहा कि यूनियन किसानों के हक के लिए मजबूती से आवाज उठाएगी और उनकी मांगों को संबंधित विभागों व सरकार तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसानों को राहत दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर यूनियन पदाधिकारियों ने किसानों से एकजुट रहने की अपील की और कहा कि सामूहिक प्रयास से ही उनकी समस्याओं का समाधान संभव है।
Trending Videos
किसानों ने बताया कि केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) के तहत लिए गए बैंक ऋण का ब्याज माफ किया जाना चाहिए, क्योंकि लगातार प्राकृतिक आपदाओं के कारण उनकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हो चुकी है। किसानों का कहना है कि इस वर्ष भी समय पर बारिश न होने के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इससे पहले बरसात के मौसम में हुई अत्यधिक बारिश ने भी उनकी फसलों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया था, जिससे उन्हें दोहरी मार झेलनी पड़ी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने यह भी मांग रखी कि उन्हें जी-राम-जी योजना (मनरेगा) के तहत कम से कम 125 दिनों का रोजगार दिया जाए, ताकि वे अपने परिवारों का पालन-पोषण कर सकें और खेती में हुए नुकसान की भरपाई कर सकें। दस्तकार यूनियन के उप प्रधान बंसीलाल शर्मा ने किसानों की समस्याओं को गंभीर बताते हुए कहा कि यूनियन किसानों के हक के लिए मजबूती से आवाज उठाएगी और उनकी मांगों को संबंधित विभागों व सरकार तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसानों को राहत दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर यूनियन पदाधिकारियों ने किसानों से एकजुट रहने की अपील की और कहा कि सामूहिक प्रयास से ही उनकी समस्याओं का समाधान संभव है।