{"_id":"68c8804ce886e55eb00a1686","slug":"udhampur-delhi-public-school-festival-unison-udhampur-news-c-202-1-sjam1015-127436-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udhampur News: दिल्ली पब्लिक स्कूल में मनाया अंतर-कक्षा वाद-विवाद उत्सव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udhampur News: दिल्ली पब्लिक स्कूल में मनाया अंतर-कक्षा वाद-विवाद उत्सव
विज्ञापन

उधमपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय अंतर-कक्षा वाद-विवाद उत्सव - यूनिसन 7.0 के समापन समा
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
उधमपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल उधमपुर में सोमवार को दो दिवसीय अंतर-कक्षा वाद-विवाद उत्सव- यूनिसन 7.0 का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा नौवीं से 12वीं तक के 350 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
सोमवार को आयोजित इसके समापन समारोह में स्कूल के प्रबंध निदेशक विवेक गुप्ता, निदेशक अकादमिक सुचेता गुप्ता और प्रधानाचार्य डॉ. कुणाल आनंद मुख्य रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल बैंड ''बॉलीवुड बोनांजा'' के शानदार प्रदर्शन के साथ हुई जिसके बाद एक हास्यपूर्ण व्यंग्यात्मक प्रस्तुति और रोमांचक नृत्य प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
स्कूल प्रबंधन ने बताया कि पूरा कार्यक्रम पारंपरिक वाद-विवाद, द्विभाषी टर्नकोट, पैनल चर्चा जैसी विभिन्न श्रेणियों में विभाजित था। इसके विभिन्न श्रेणियों में टीमें विभाजित की गई थीं। इसके तहत छात्रों ने न सिर्फ उधमपुर शहर की स्थानीय समस्याओं पर प्रकाश डाला बल्कि उनके संभावित समाधान भी सुझाए। इसके बाद बहुप्रतीक्षित पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। यूनिसन 7.0 के विजेताओं को सभी श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं के लिए ट्रॉफी और 2100 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
जैम सत्र में प्रथम पुरस्कार अनन्या (11वीं कक्षा ), द्वितीय पुरस्कार सरगम महाजन (10वीं दसवीं) और तृतीय पुरस्कार शान बदनोत्रा ( 10वीं कक्षा) ने हासिल किया। वहीं द्विभाषी टर्नकोट में नौवीं कक्षा की आस्था ने प्रथम पुरस्कार, निविका (नौवीं) ने द्वितीय और प्रणवी रैना (11वीं) ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।
इसी तरह नागरिक संवाद में अदीप कौर (12वीं) ने प्रथम पुरस्कार, पावनी शर्मा (12वीं) ने द्वितीय पुरस्कार और अंशिता कुडयार (12वीं) ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया। सर्वश्रेष्ठ पैनल ट्रॉफी ''आइए जानें जापान और परमाणु हमले के बाद उसके संघर्ष'' विषय के पेनलिस्ट को प्रदान की गई।
कार्यक्रम का समापन समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों की ओर से स्मारिका ''अभिज्ञानम'' के विमोचन के साथ हुआ।

Trending Videos
उधमपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल उधमपुर में सोमवार को दो दिवसीय अंतर-कक्षा वाद-विवाद उत्सव- यूनिसन 7.0 का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा नौवीं से 12वीं तक के 350 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
सोमवार को आयोजित इसके समापन समारोह में स्कूल के प्रबंध निदेशक विवेक गुप्ता, निदेशक अकादमिक सुचेता गुप्ता और प्रधानाचार्य डॉ. कुणाल आनंद मुख्य रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल बैंड ''बॉलीवुड बोनांजा'' के शानदार प्रदर्शन के साथ हुई जिसके बाद एक हास्यपूर्ण व्यंग्यात्मक प्रस्तुति और रोमांचक नृत्य प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्कूल प्रबंधन ने बताया कि पूरा कार्यक्रम पारंपरिक वाद-विवाद, द्विभाषी टर्नकोट, पैनल चर्चा जैसी विभिन्न श्रेणियों में विभाजित था। इसके विभिन्न श्रेणियों में टीमें विभाजित की गई थीं। इसके तहत छात्रों ने न सिर्फ उधमपुर शहर की स्थानीय समस्याओं पर प्रकाश डाला बल्कि उनके संभावित समाधान भी सुझाए। इसके बाद बहुप्रतीक्षित पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। यूनिसन 7.0 के विजेताओं को सभी श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं के लिए ट्रॉफी और 2100 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
जैम सत्र में प्रथम पुरस्कार अनन्या (11वीं कक्षा ), द्वितीय पुरस्कार सरगम महाजन (10वीं दसवीं) और तृतीय पुरस्कार शान बदनोत्रा ( 10वीं कक्षा) ने हासिल किया। वहीं द्विभाषी टर्नकोट में नौवीं कक्षा की आस्था ने प्रथम पुरस्कार, निविका (नौवीं) ने द्वितीय और प्रणवी रैना (11वीं) ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।
इसी तरह नागरिक संवाद में अदीप कौर (12वीं) ने प्रथम पुरस्कार, पावनी शर्मा (12वीं) ने द्वितीय पुरस्कार और अंशिता कुडयार (12वीं) ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया। सर्वश्रेष्ठ पैनल ट्रॉफी ''आइए जानें जापान और परमाणु हमले के बाद उसके संघर्ष'' विषय के पेनलिस्ट को प्रदान की गई।
कार्यक्रम का समापन समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों की ओर से स्मारिका ''अभिज्ञानम'' के विमोचन के साथ हुआ।