सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Udhampur News ›   Udhampur, National Highway, Traffic Jam, Third Area

Udhampur News: हाईवे पर वाहन नहीं पकड़ रहे रफ्तार, टोल पर चालकों से वसूली बरकरार

विज्ञापन
Udhampur, National Highway, Traffic Jam, Third Area
उधमपुर। नेशनल हाइवे पर वाहनों की लगी कतार। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
loader
Trending Videos

उधमपुर। पिछले लगभग एक महीने से नेशनल हाईवे परे यातायात व्यवस्था पूरी से ठप पड़ी हुई है। कई जगहों से हाईवे पूरी तरह से धराशायी हो गया है। बावजूद इसके हाईवे में टोल की वसूली लगातार जारी है। इसकी वजह से चालकों में भी रोष देखने को मिल रहा है।
26 अगस्त को हुई भयंकर बारिश के साथ ही जम्मू से लेकर रामबन तक यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। जिसकी वजह से यात्रियों और वाहन चालकों सहित प्रभावित इलाकों में सफर करने वाले आम आदमी को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर श्रीनगर से जम्मू और जम्मू व अन्य राज्य से श्रीनगर की ओर माल लेकर जाने वाले ट्रक चालक बुरी तरह से प्रताड़ित हो रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

हालांकि एकतरफा यातायात बहाली की सूचना मिलने पर लंबे समय से उधमपुर, रामबन व अन्य इलाकों में फंसे ट्रक चालकों में कुछ हद तक राहत की उम्मीद जागने लगती है। लेकिन जैसे ही उनके वाहन रफ्तार पकड़ने लगते हैं तो क्षतिग्रस्त इलाकों में जाम और मलबे की वजह से उनके पहिए थम जाते हैं। इसकी वजह से न तो वो अपने ठिकानों पर पहुंच पा रहे हैं और उनके लिए रास्ते में किसी तरह से पर्याप्त बंदोबस्त किए गए है। सबसे हैरानी की बात यह है तक हाईवे के नाम टोल प्लाजा पर टैक्स के नाम पर वसूली लगातार जारी है। चाहे वो बन टोल प्लाजा हो या फिर चिनैनी-नाश्री टन्नल टोल प्लाजा या फिर उनसे अतिरिक्त। जब हाइवे पर वाहन ही नहीं दौड़ पर रहे तो टोल प्लाजा पर किस बात की वसूली की जा रही है।
चालकों को होने पड़ रहा प्रताड़ित
ट्राला, ट्रक और हैवी वाहन चालक शमसद्दीन, शमशेर सिंह, दिलावर सिंह, हेमंत ठाकुर आदि का कहना था कि जम्मू से उन्हें सात दिन बाद छोड़ा गया। उधमपुर आते वक्त बन टोल प्लाजा पर टोल भी कटवाया। उधमपुर पहुंचने पर तीन दिन बाद भी उन्हें घाटी की ओर नहीं जाने दिया गया। ऐसे ही कई चालक, रामबन, बनिहाल, उधमपुर और धार रोड पर फंसे हुए है। जब हाइवे पर व्यवस्थाएं की ध्वस्त हो गई हैं तो टोल के नाम पर वसूली किस बात की। कई चालकों का लाइव स्टाक बर्बाद हो गया। कश्मीर से आने वाले फल सड़ गए और अब हालात ऐसे हो गए हैं, अपने खर्चे तक के लिए चालकों के पास पैसा नहीं बचा है।
कोट...
सोमवार को श्रीनगर से जम्मू की ओर हैवी वाहनों को छोड़ा गया है और मंगलवार को भी यह रूटीन जारी रहेगी। लेकिन छोटे वाहनों को दोनों ओर से छोड़ा जा रहा है। लेकिन क्षतिग्रस्त हिस्से की वजह से जाम के कारण वाहन रफ्तार नहीं पकड़ पा रह हैं। - जतिंद्र सिंह, डीएसपी ट्रैफिक पुलिस।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed