{"_id":"62ebfce2fc0c4571b7665b8b","slug":"a-tempo-traveller-accident-in-ramban-on-nh-44-four-persons-dead","type":"story","status":"publish","title_hn":"Road Accident in Ramban: जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर टैंपो ट्रैवलर गहरी खाई में गिरा, पांच की मौत, 10 घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Road Accident in Ramban: जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर टैंपो ट्रैवलर गहरी खाई में गिरा, पांच की मौत, 10 घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, रामबन
Published by: Vikas Kumar
Updated Thu, 04 Aug 2022 10:37 PM IST
सार
पुलिस ने बताया कि टैंपो ट्रैवलर बनिहाल से जम्मू जा रहा था। केला मोड़ के पास चालक का नियंत्रण खो जाने से वाहन गहरी खाई में जा गिरा। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सेना को भी इसकी सूचना दी गई। इसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया।
विज्ञापन
Accident demo
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर जिले के केला मोड़ इलाके में वीरवार की शाम टैंपो ट्रैवलर के गहरी खाई में गिर जाने से पांच की मौत हो गई। हादसे में 10 अन्य घायल भी हुए हैं। घटना के बाद तत्काल स्थानीय लोगों और पुलिस व सेना ने बचाव कार्य चलाकर सभी को खाई से बाहर निकाला। हादसे में मरने वालों और घायलों की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है।
Trending Videos
पुलिस ने बताया कि टैंपो ट्रैवलर बनिहाल से जम्मू जा रहा था। केला मोड़ के पास चालक का नियंत्रण खो जाने से वाहन गहरी खाई में जा गिरा। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सेना को भी इसकी सूचना दी गई। इसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया। बताते हैं कि मौके पर चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों को हरसंभव चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की हिदायत दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गाड़ी के खाई में गिरते ही चारो ओर चीख पुकार की आवाज गूंजने लगी। स्थानीय लोगों ने तत्काल घरों से निकलकर मदद को हाथ आगे बढ़ाया। इसके बाद सभी को बाहर निकाला गया। कई लोगों के सिर बुरी तरह जख्मी थे। खून से लथपथ कई घायल बेहोश भी हो गए थे।