{"_id":"6923fcfb07ffa13cac0d29d1","slug":"aiims-trainee-doctor-killed-another-injured-in-road-accident-on-ring-road-2025-11-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"जम्मू रिंग रोड हादसा: एम्स विजयपुर के प्रशिक्षु डॉक्टर विकास सैनी की मौत, साथी छात्र घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जम्मू रिंग रोड हादसा: एम्स विजयपुर के प्रशिक्षु डॉक्टर विकास सैनी की मौत, साथी छात्र घायल
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:06 PM IST
सार
एम्स विजयपुर के दो एमबीबीएस छात्र घूमने के लिए अखनूर जा रहे थे, तभी रिंग रोड पर उनकी मोटरसाइकिल फिसलने से हादसा हो गया। इलाज के दौरान छात्र विकास सैनी की मौत हो गई, जबकि घायल हिमांशु की स्थिति में सुधार है।
विज्ञापन
Accident Demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) विजयपुर (जम्मू) में अध्ययनरत एक एमबीबीएस छात्र की मोटरसाइकिल फिसलने से मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। हादसा शनिवार शाम उस समय हुआ जब एम्स के छात्र रिंग रोड होते हुए अखनूर की ओर घूमने जा रहे थे।
Trending Videos
घो मन्हासा राठौया क्षेत्र में पहुंचने पर उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसल गई। इससे दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत दोनों घायलों को जीएमसी जम्मू पहुंचाया। रविवार दोपहर उपचार के दौरान एक छात्र ने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही सांदवां पुलिस चौकी प्रभारी राजवीर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसी के शवगृह में रखवा दिया। दूसरे घायल छात्र की स्थिति में सुधार होने पर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मृतक छात्र की पहचान विकास सैनी (23) पुत्र रामजी लाल निवासी धनी डोलावली, जयपुर (राजस्थान) के रूप में हुई है। घायल छात्र की पहचान हिमांशु पुत्र रूपेश यादव निवासी धनी बाला (हरियाणा) के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में एमबीबीएस छात्र अस्पताल पहुंचने लगे।