सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Gulmarg's Drang will reopen for tourists from today.

Kashmir: आज से पर्यटकों के लिए फिर खुला गुलमर्ग का द्रंग, पहलगाम आतंकी हमले के बाद किया गया था बंद

अमर उजाला नेटवर्क, बारामुला Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Mon, 24 Nov 2025 05:41 PM IST
सार

अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद सुरक्षा खतरे को देखते हुए कश्मीर के लगभग 48 प्रमुख पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया गया था। इनमें द्रंग भी शामिल था।

विज्ञापन
Gulmarg's Drang will reopen for tourists from today.
file pic - फोटो : बसित जरगर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गुलमर्ग का मशहूर पर्यटन स्थल द्रंग कई महीने बंद रहने के बाद एक बार फिर सोमवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा कारणों से यह पर्यटन स्थल बंद चल रहा था।

Trending Videos


अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद सुरक्षा खतरे को देखते हुए कश्मीर के लगभग 48 प्रमुख पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया गया था। इनमें द्रंग भी शामिल था। इस हमले ने पूरे क्षेत्र की पर्यटन गतिविधियों को गहरा झटका दिया था। तंगमार्ग स्थित द्रंग के फिर से खुलने का फैसला सिविल और पुलिस प्रशासन की सकारात्मक सुरक्षा रिपोर्ट के बाद लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


अधिकारियों ने पुष्टि की है कि आगामी शीतकालीन पर्यटन सीजन के मद्देनजर यह स्थान पूरी तरह तैयार है और पर्यटकों का स्वागत करने को आतुर है। इसी बीच गुलमर्ग के विधायक फारूक अहमद शाह ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला तथा समर्पित पुलिस व सिविल प्रशासन को द्रंग पर्यटन स्थल को दोबारा खोलने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया है। विधायक ने कहा कि इसका पुनः खुलना क्षेत्र के पर्यटन परिदृश्य को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही गोगलदारा, श्रंज फॉल और बोटापथरी जैसे अन्य खूबसूरत स्थल भी पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और आर्थिक विकास को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार पर्यटन को पुनर्जीवित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और ग्रेटर गुलमर्ग के विजन को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

विधायक ने आश्वासन दिया कि पर्यटन विकास से जुड़े हर प्रस्ताव पर वह व्यक्तिगत रूप से निगरानी रख रहे हैं तथा सभी मिलकर एक जीवंत और समृद्ध गुलमर्ग का निर्माण करेंगे जहां पर्यटक और स्थानीय लोग दोनों ही सुरक्षित और स्वागत महसूस करेंगे।

संबंधित वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed