{"_id":"692cacd1a780c2cbfe0e91c0","slug":"accident-news-jammu-news-c-10-jmu1052-775441-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: युवक को बाइक चालक ने मारी \nटक्कर, उपचार के दौरान मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: युवक को बाइक चालक ने मारी टक्कर, उपचार के दौरान मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
जम्मू। रविवार को छन्नी हिम्मत में पेट्रोल पंप के पास बाइक की टक्कर से एक युवक की मौत हुई है। उसकी पहचान विजय कुमार (23) किश्तवाड़ के रूप में हुई है। वह वर्तमान में बीरपुर जम्मू में रह रहा था और बाड़ी ब्राह्मणा में एक निजी कंपनी में कार्यरत था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विजय अपने भाई सुनील कुमार के साथ छन्नी हिम्मत में पेट्रोल पंप के पास पैदल जा रहा था। एक बाइक चालक ने विजय को पीछे से टक्कर मार दी। इसमें उसे गंभीर चोटें आईं। भाई व अन्य लोगों से उसे उपचार के लिए जीएमसी पहुंचाया यहां उपचार के बीच उसकी मौत हो गई। पुलिस ने टक्कर मारने वाले बाइक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। ब्यूरो
-- --
कासिम नगर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव
जम्मू। कासिम नगर में दूसरे दिन भी एक व्यक्ति का शव मिला है। उसकी पहचान शरण पाल सिंह (32) निवासी बारामुला के रूप में हुई है। कासिम नगर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने पुल के पास उनका शव मिला है। मौत किस कारण हुई इसकी पुष्टी अभी नहीं हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसी के शवगृह में रखा गय है। बता दें कि शनिवार को कासिम नगर में एक अज्ञात युवक का शव मिला था। ब्यूरो
Trending Videos
कासिम नगर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव
जम्मू। कासिम नगर में दूसरे दिन भी एक व्यक्ति का शव मिला है। उसकी पहचान शरण पाल सिंह (32) निवासी बारामुला के रूप में हुई है। कासिम नगर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने पुल के पास उनका शव मिला है। मौत किस कारण हुई इसकी पुष्टी अभी नहीं हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसी के शवगृह में रखा गय है। बता दें कि शनिवार को कासिम नगर में एक अज्ञात युवक का शव मिला था। ब्यूरो
विज्ञापन
विज्ञापन