सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Prime Minister Modi praised the products of Jammu and Kashmir in his monthly radio program.

J&K: मन की बात में घुली रामबन के शहद की मिठास... भद्रवाह के राजमा का स्वाद, पीएम मोदी ने की खुलकर तारीफ

अमर उजाला नेटवर्क, रामबन/भद्रवाह Published by: निकिता गुप्ता Updated Mon, 01 Dec 2025 12:58 PM IST
सार

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में जम्मू-कश्मीर के स्थानीय उत्पादों, विशेषकर रामबन के सुलाई शहद और भद्रवाह के राजमा की सराहना की। जीआई टैग मिलने से इन उत्पादों की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान बढ़ी है, जिससे किसानों की आय और मांग में भी सुधार हुआ है।

विज्ञापन
Prime Minister Modi praised the products of Jammu and Kashmir in his monthly radio program.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रसारित अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 128वें एपिसोड में जम्मू-कश्मीर के स्थानीय उत्पादों की जमकर तारीफ की।

Trending Videos


उन्होंने विशेष रूप से रामबन के सुलाई शहद और भद्रवाह के राजमा का उल्लेख किया। प्रधानमंत्री ने इन उत्पादों को मिले भौगोलिक संकेतक यानी जीआई टैग से इन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कैसे नई पहचान मिली, इसका भी जिक्र किया। दोनों उत्पादों को 2023 में 30 अगस्त को जीआई टैग मिला था।
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रधानमंत्री ने वोकल फॉर लोकल का जिक्र करते हुए कहा, देश के नागरिक अब स्वेच्छा से भारतीय उत्पादों को अपना रहे हैं। जीआई टैग मिलने से स्थानीय उत्पादों की प्रामाणिकता और विशिष्टता बढ़ी है। कुछ वर्षों पहले ही रामबन के सुलाई शहद को जीआई टैग मिला है जिसके बाद इस शहद की पहचान पूरे देश में बन रही है। बता दें कि सुलाई शहद अपनी अनोखी विशेषताओं के लिए जाना जाता है।

यहां की मधुमक्खियां वन तुलसी यानी सुलाई के सफेद फूलों के रस से सफेद रंग का शहद बनाती हैं जो अपनी सुगंध और पोषक तत्वों के लिए प्रसिद्ध है। रामबन जिले में 600 से अधिक लोग मधुमक्खी पालन से जुड़े हैं। केंद्र सरकार ने इस शहद को रामबन जिले के एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत चुना है। 

बेहतरीन गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध है राजमा 
वहीं, डोडा जिले के भद्रवाह क्षेत्र में उगाया जाने वाला राजमा अपनी बेहतरीन गुणवत्ता, स्वाद और जल्दी पकने के गुण के कारण लोकप्रिय है। इसे स्थानीय स्तर पर राजमाश भी कहा जाता है। जानकारों के अनुसार जीआई टैग मिलने से शहद और राजमा की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मांग में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है। इससे किसानों की आय बढ़ रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed