{"_id":"6952ed5fd3773aa5580e540e","slug":"accident-news-samba-news-c-10-1-jam1005-798243-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: क्रेन पर चढ़कर काम कर रहे मजदूर को \nबस ने मारी टक्कर, नीचे गिरने से माैत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: क्रेन पर चढ़कर काम कर रहे मजदूर को बस ने मारी टक्कर, नीचे गिरने से माैत
विज्ञापन
विज्ञापन
- बिश्नाह में रिंग रोड पर हादसा : क्रेन पर चढ़े दो अन्य मजदूरों के साथ बस में सवार नाै यात्री भी घायल
- पंजाब रोडवेज की बस में सवार थे 30 यात्री, यूपी के जाैनपुर का था जान गंवाने वाला मोहम्मद इमरान
- रिंग रोड पर एनएचआई करवा रही सीसीटीवी व लाइटें लगाने का काम
संवाद न्यूज एजेंसी
बिश्नाह। बिश्नाह में रिंग रोड पर सोमवार दोपहर करीब दो बजे हल्के कोहरे के बीच पंजाब रोडवेज की बस क्रेन से टकरा गई। क्रेन पर चढ़कर रोड पर काम कर रहा मजदूर टक्कर लगने से नीचे गिर गया। इससे उसकी माैके पर ही माैत हो गई। दो अन्य मजदूर भी घायल हुए हैं। बस में करीब 30 यात्री थे जिनमें नाै घायल हो गए।
हादसा गांव महमूदपुर के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआई) रिंग रोड के किनारे खंभों पर सीसीटीवी कैमरे और सोलर लाइटें लगाने का काम करवा रहा है। सोमवार को क्रेन पर चढ़कर मजदूर काम कर रहे थे। रोड पर सुरक्षा चिह्न भी लगाए गए हैं लेकिन अमृतसर से जम्मू आ रही पंजाब रोडवेज की एक तेज रफ्तार बस अचानक क्रेन से टकरा गई। इससे क्रेन पर चढ़ा मजदूर 25 से 30 फुट की ऊंचाई से नीचे गिर गया जिससे उसकी माैत हो गई। दो अन्य मजदूर सुमित कुमार और अमित कुमार घायल हो गए। मृतक की पहचान मोहम्मद इमरान (27) जाैनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
-- -- -- --
आधे घंटा तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, निजी
वाहनों से घायलों को पहुंचाया अस्पताल
प्रत्यक्षदर्शियों और घायलों ने आरोप लगाया कि हादसे के बाद करीब आधे घंटे तक कोई एंबुलेंस नहीं पहुंची। रिंग रोड से गुजर रहे चालकों ने अपने वाहनों में घायलों को बिठाकर बिश्नाह अस्पताल पहुंचाया। आधे घंटे बाद एनएचआई की एंबुलेंस पहुंची। मोहम्मद इमरान का पार्थिव शरीर भी एक कार से अस्पताल पहुंचाया गया।
-- -- -
ड्राइवर को झपकी आना हादसे
का बताया जा रहा कारण
बस में सवार लोगों ने बताया कि हादसा ड्राइवर को झपकी आने के कारण हुआ। चालक ने बताया कि उसको कुछ पता नहीं चला कि हादसा कैसे हो गया। सूचना मिलते ही बिश्नाह के विधायक डॉ. राजीव कुमार भगत ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। अस्पताल प्रशासन को घायलों का उचित उपचार करने के निर्देश दिए। अस्पताल में उपचार के बाद घायलों को छुट्टी दे दी गई।
-- -- -- --
पुलिस ने चालक व कंडक्टर को हिरासत में लिया
घटना की जानकारी मिलते ही बिश्नाह थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर को हिरास्त में ले लिया है। क्रेन और बस को भी कब्जे में लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
-- -- -- -
बिश्नाह में रिंग रोड पर एक
सप्ताह में दूसरा बड़ा हादसा
बिश्नाह में रिंग रोड पर एक सप्ताह के भीतर यह दूसरा बड़ा हादसा है। इससे पहले बीते रविवार की शाम कोहरे के बीच पर्गो मेमोरियल शिक्षा केंद्र स्कूल गुड़ा मन्हासा के बच्चों को पिकनिक से लेकर लौट रही बस डिवाइडर से टकरा गई थी। हादसे में 35 से ज्यादा स्कूली बच्चे घायल हो गए थे। हादसे के वक्त बस में करीब 50 स्कूली बच्चे और स्टाफ था। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था। हादसे का कारण तेज रफ्तार और कोहरा बताया गया था।
Trending Videos
- पंजाब रोडवेज की बस में सवार थे 30 यात्री, यूपी के जाैनपुर का था जान गंवाने वाला मोहम्मद इमरान
- रिंग रोड पर एनएचआई करवा रही सीसीटीवी व लाइटें लगाने का काम
संवाद न्यूज एजेंसी
बिश्नाह। बिश्नाह में रिंग रोड पर सोमवार दोपहर करीब दो बजे हल्के कोहरे के बीच पंजाब रोडवेज की बस क्रेन से टकरा गई। क्रेन पर चढ़कर रोड पर काम कर रहा मजदूर टक्कर लगने से नीचे गिर गया। इससे उसकी माैके पर ही माैत हो गई। दो अन्य मजदूर भी घायल हुए हैं। बस में करीब 30 यात्री थे जिनमें नाै घायल हो गए।
हादसा गांव महमूदपुर के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआई) रिंग रोड के किनारे खंभों पर सीसीटीवी कैमरे और सोलर लाइटें लगाने का काम करवा रहा है। सोमवार को क्रेन पर चढ़कर मजदूर काम कर रहे थे। रोड पर सुरक्षा चिह्न भी लगाए गए हैं लेकिन अमृतसर से जम्मू आ रही पंजाब रोडवेज की एक तेज रफ्तार बस अचानक क्रेन से टकरा गई। इससे क्रेन पर चढ़ा मजदूर 25 से 30 फुट की ऊंचाई से नीचे गिर गया जिससे उसकी माैत हो गई। दो अन्य मजदूर सुमित कुमार और अमित कुमार घायल हो गए। मृतक की पहचान मोहम्मद इमरान (27) जाैनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आधे घंटा तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, निजी
वाहनों से घायलों को पहुंचाया अस्पताल
प्रत्यक्षदर्शियों और घायलों ने आरोप लगाया कि हादसे के बाद करीब आधे घंटे तक कोई एंबुलेंस नहीं पहुंची। रिंग रोड से गुजर रहे चालकों ने अपने वाहनों में घायलों को बिठाकर बिश्नाह अस्पताल पहुंचाया। आधे घंटे बाद एनएचआई की एंबुलेंस पहुंची। मोहम्मद इमरान का पार्थिव शरीर भी एक कार से अस्पताल पहुंचाया गया।
ड्राइवर को झपकी आना हादसे
का बताया जा रहा कारण
बस में सवार लोगों ने बताया कि हादसा ड्राइवर को झपकी आने के कारण हुआ। चालक ने बताया कि उसको कुछ पता नहीं चला कि हादसा कैसे हो गया। सूचना मिलते ही बिश्नाह के विधायक डॉ. राजीव कुमार भगत ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। अस्पताल प्रशासन को घायलों का उचित उपचार करने के निर्देश दिए। अस्पताल में उपचार के बाद घायलों को छुट्टी दे दी गई।
पुलिस ने चालक व कंडक्टर को हिरासत में लिया
घटना की जानकारी मिलते ही बिश्नाह थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर को हिरास्त में ले लिया है। क्रेन और बस को भी कब्जे में लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
बिश्नाह में रिंग रोड पर एक
सप्ताह में दूसरा बड़ा हादसा
बिश्नाह में रिंग रोड पर एक सप्ताह के भीतर यह दूसरा बड़ा हादसा है। इससे पहले बीते रविवार की शाम कोहरे के बीच पर्गो मेमोरियल शिक्षा केंद्र स्कूल गुड़ा मन्हासा के बच्चों को पिकनिक से लेकर लौट रही बस डिवाइडर से टकरा गई थी। हादसे में 35 से ज्यादा स्कूली बच्चे घायल हो गए थे। हादसे के वक्त बस में करीब 50 स्कूली बच्चे और स्टाफ था। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था। हादसे का कारण तेज रफ्तार और कोहरा बताया गया था।