मोर्चे पर बेटियां: घना कोहरा व कड़ाके की ठंड के बीच दुश्मन पर पैनी नजर, महिला जवानों ने संभाली सीमा की कमान
भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच बीएसएफ की महिला जवान पूरी मुस्तैदी के साथ दुश्मन की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। घुसपैठ की आशंकाओं के बीच मजबूत सुरक्षा व्यवस्था के तहत महिला जवान पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश की सीमा की रक्षा कर रही हैं।
विस्तार
घुसपैठ, घना कोहरा, धुंध और ठिठुरन की चुनौती के बीच भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर महिला बीएसएफ जवान मुस्तैद हैं। ठिठुरन भरे दिन और रात में वे आधुनिक हथियारों और निगरानी उपकरणों के साथ पुरुष जवानों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर पाकिस्तान की हर हरकत पर पैनी नजर रखे हुए हैं।
वे किसी भी नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं। आरएस पुरा सेक्टर में आईबी के पास इन दिनों घना कोहरे और धुंध छाई हुई है। इसकी आड़ में आतंकी घुसपैठ की फिराक में बैठे हैं। उनकी साजिश को नाकाम करने के लिए नए साल में अपने घर-परिवार से हजारों मील दूर रहकर भी महिला जवान देश के प्रति कर्तव्य पूरी निष्ठा से निभा रही हैं। महिला जवानों का साहस भी देखते ही बनता है। वे हर चुनौती से निपटने को तैयार हैं। घंटों तक गश्त करती हैं।
सीमापार से घुसपैठ का सुरक्षा एजेंसियों के पास इनपुट है। बीएसएफ से जुड़े सूत्र भी बताते हैं कि पाकिस्तान ने 72 लॉन्चिंग पैड आतंकियों की घुसपैठ करवाने के लिए स्थापित किए हैं। आईबी के पास ही ऐसे 12 लॉन्चिंग पैड एक्टिव हैं। पाकिस्तान की तरफ से आतंकी घुसपैठ करने की लगातार कोशिश भी कर रहे हैं।
हालांकि, ऑपरेशन सिंदूर के बाद बीएसएफ ने सीमा पर मजबूत सुरक्षा ग्रिड तैयार किया है जिसे भेद पाना अब आतंकियों के लिए नामुमकिन है। सीमा पर रात के समय गश्त, निगरानी और चौकसी का जिम्मा महिला जवान भी संभाल रही हैं। सुरक्षा एजेंसियां पाकिस्तान की तरफ से होने वाली हर एक छोटी बड़ी संदिग्ध गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं।
तारबंदी और बीओपी पोस्ट पर जवानों की संख्या बढ़ाई
बीएसएफ ने भी तारबंदी और बीओपी पोस्ट पर जवानों की संख्या बढ़ाई है। महिला जवानों की भी तैनाती की गई है। आधुनिक व विशेष उपकरणों की मदद से जवान रात के समय पेट्रोलिंग कर रहे हैं ताकि कोई अंधेरे की आड़ में घुसपैठ करने में कामयाब न हो पाए। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान फिर आतंकवाद को मजबूत करने में लगा हुआ है। इसे देखते हुए बीएसएफ ने मजबूत सुरक्षा ग्रिड तैयार किया है। बीएसएफ के साथ सीमावर्ती गांवों में जम्मू-कश्मीर पुलिस और विलेज डिफेंस गार्ड (वीडीजी) भी चाैकस हैं।
संबंधित वीडियो