{"_id":"690fd1da40f785ae690ec5a5","slug":"attack-on-terror-raids-at-215-places-in-kashmir-cases-registered-against-220-2025-11-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"आतंक पर प्रहार : कश्मीर में 215 जगह छापे, 220 पर केस...175 हिरासत में; रिश्तेदार और सहयोगियों पर भी कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आतंक पर प्रहार : कश्मीर में 215 जगह छापे, 220 पर केस...175 हिरासत में; रिश्तेदार और सहयोगियों पर भी कार्रवाई
अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sun, 09 Nov 2025 04:58 AM IST
सार
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों के कई रिश्तेदारों और सहयोगियों पर देश-विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के लिए कार्रवाई की गई है।
विज्ञापन
Raid Demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पुलिस ने शनिवार को कश्मीर के सभी 10 जिलों में 215 जगह छापे मारकर आतंक पर बड़ा प्रहार किया। पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां चला रहे स्थानीय आतंकियों के घरों को खंगाला। उनके रिश्तेदारों और मददगारों के घरों में भी छापे मारे। 220 लोगों पर मामले दर्ज कर 175 को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
Trending Videos
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों के कई रिश्तेदारों और सहयोगियों पर देश-विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के लिए कार्रवाई की गई है। ये लोग आतंकियों को रसद पहुंचाने, देशविरोधी दुष्प्रचार और आतंकियों की भर्ती में शामिल थे। छापे अनंतनाग, सोपोर, कुलगाम, हंदवाड़ा, शोपियां, बडगाम, बांदीपोरा, अवंतीपोरा, गांदरबल, सोपोर और श्रीनगर में मारे गए। डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पाकिस्तान भाग गए हिजबुल के ऑपरेशनल कमांडर का घर खंगाला
अनंतनाग जिले में पुलिस ने पहलगाम के लिवर में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के स्वयंभू ऑपरेशनल कमांडर गुलाम नबी उर्फ आमिर खान व वित्तीय प्रमुख जफर भट के घर छापे मारे। खान व भट 1990 के दशक में पाकिस्तान चले गए थे। अफसरों ने बताया कि वे भारत के विरुद्ध आतंकी गतिविधियों में संलिप्त हैं व सीमा पार से गतिविधियां चला रहे हैं। इन राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।