SMVDIMA College Controversy: MBBS की सीटों के आवंटन पर सियासी घमासान, गीता भवन में तय होगी आंदोलन की रणनीति
जम्मू के कटड़ा में एमबीबीएस सीटों के आवंटन को लेकर सियासी विवाद बढ़ गया है, और श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने आंदोलन की रणनीति गीता भवन में तय करने का फैसला किया है। सीएम उमर अब्दुल्ला ने स्पष्ट किया कि संस्थान में प्रवेश मेरिट के आधार पर हुआ है, मजहब के आधार पर नहीं।
विस्तार
श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस कटड़ा में एमबीबीएस की सीटों के आवंटन पर सियासी घमासान के बीच श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति रणनीति के साथ मैदान में उतरने की तैयारी में है। संघर्ष समिति ने आंदोलन की रणनीति व मंथन के लिए गीता भवन परिसर को चुना है।
सभी बैठकें गीता भवन में होंगी। समिति के सभी एजेंडे व आगामी रणनीति के बारे में जानकारी सार्वजनिक करने के लिए मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। सोमवार को करीब दो घंटे की अनौपचारिक बैठक के बाद समिति के संयोजक सेवानिवृत्त कर्नल सुखबीर सिंह मनकोटिया ने बताया कि आंदोलन को 17 समितियों ने समर्थन दिया है। इसके आधार पर मंगलवार को आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।
मंगलवार से ही जम्मू संभाग के सभी 10 जिलों व तहसील क्षेत्रों में जहां क्षेत्रफल काफी अधिक है वहां समितियां अपने स्तर पर पदाधिकारियों के साथ मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगी। मूल मांग ये होगी कि संस्थान किए गए एडमिशन तत्काल रद्द करे। मनकोटिया ने कहा कि सभी को साथ लेकर चलना है। दोपहर साढ़े 12 बजे गीता भवन में आंदोलन की रणनीति सामने रखी जाएगी।
तैयारी... आठ जिलों में तहसील स्तर पर भी समितियां गठित
मनकोटिया ने कहा कि अभी नौ जिलों में संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की आंदोलन के लिए सहमति मिल गई है। जम्मू संभाग के आठ जिलों में उन तहसीलों को भी धरना-प्रदर्शन के लिए चुना गया है जो जिला मुख्यालय से काफी दूर हैं। बात जन-जन तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का पूरा सहारा लिया जाएगा।
विरोध को धार देने के लिए पर्दे के पीछे से बड़े हिंदुत्ववादी पदाधिकारी संभाल रहे कमान
आंदोलन को धार देने के लिए पर्दे के पीछे हिंदुत्ववादी संगठनों के उन चेहरों को शामिल किया गया है जो पूर्व में हो चुके कई आंदोलनों के प्रणेता व अगुवा रहे हैं। इसके पीछे रणनीति है कि जिस तरह हिंदुत्व के प्रतीक कटड़ा जैसे धार्मिक स्थल में बनाए गए मेडिकल काॅलेज में हुआ है, उसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाए।
मजहब नहीं, मेरिट के आधार पर हुआ है प्रवेश : सीएम उमर
एसएमवीडीआईएमए में 50 में से 42 सीटों पर मुस्लिम छात्रों के प्रवेश पर सीएम उमर अब्दुल्ला ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि संस्थान में मजहब नहीं, मेरिट के आधार पर प्रवेश हुआ है। यहां मजहब के आधार पर विवाद पैदा किया जा रहा है। उन छात्रों की क्या गलती है जिन्होंने मेरिट के आधार पर प्रवेश पाया है। विधानसभा ने जब यूनिवर्सिटी के लिए बिल पास किया था तब उसमें कहीं भी इसका जिक्र नहीं किया कि यहां मजहब के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। अगर मजहबी रंग ही देना है तो स्पष्ट कर दें कि अस्पताल में भी सिर्फ वर्ग विशेष का ही इलाज होगा।
भाजपा और नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा को आड़े हाथ लेते हुए उमर ने कहा कि उन्हें बिल की कॉपी निकाल कर पढ़नी चाहिए। उसमें स्पष्ट जिक्र किया गया है कि प्रवेश सिर्फ मेरिट के आधार पर ही होगा।