{"_id":"69254239b6470e8a1f0e953f","slug":"the-bond-of-a-relationship-was-broken-on-sunday-due-to-a-caste-dispute-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"शादी से कुछ घंटे पहले: जातियों में उलझे फेरे... बिखर गए दूल्हा-दुल्हन के सपने, पुलिस भी नहीं करा सकी समझौता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शादी से कुछ घंटे पहले: जातियों में उलझे फेरे... बिखर गए दूल्हा-दुल्हन के सपने, पुलिस भी नहीं करा सकी समझौता
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Tue, 25 Nov 2025 11:14 AM IST
सार
जम्मू के कुंजवानी में दूल्हे की जाति पर उठे शक के कारण बरात को अंतिम क्षण में रोक दिया गया और दोनों पक्ष थाने पहुंच गए। पुलिस की कोशिशों के बावजूद विवाद नहीं सुलझा, जिससे शादी टूट गई और मामला अब फैमिली कोर्ट तक पहुंच गया है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : FreePik
विज्ञापन
विस्तार
जाति के झगड़े में रविवार को एक रिश्ते की डोर टूट गई। कुंजवानी में एक शादी जाति के सवाल पर नहीं हो पाई। इसके साथ ही दूल्हा-दुल्हन के सुनहरे सपने भी बिखर गए। बरात निकल चुकी थी, लेकिन दुल्हन पक्ष ने दूल्हे की जाति को लेकर सवाल उठाए और शादी से इन्कार कर दिया। मामला इतना बिगड़ा कि दोनों पक्षों को थाने का रुख करना पड़ा।
Trending Videos
कुंजवानी के अजय कुमार की शादी बिश्नाह निवासी लड़की से तय हुई थी। बरात जाने से ठीक पहले दुल्हन पक्ष ने फोन करके बरात रोक दी और शगुन का सामान वापस भेज दिया। उनका आरोप था कि लड़के ने अपनी जाति के बारे में गलत जानकारी दी थी और वह क्षत्रिय नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर अजय कुमार ने कहा कि मैंने उन्हें क्षत्रिय जाति से होने के सभी प्रमाण दिखाए हैं। आधार कार्ड पर नाम अजय कुमार है इसे लेकर ही उन्होंने सवाल उठाए। अगर उन्हें कोई शंका थी तो शादी तय होने से पहले ही दूर कर सकते थे। बरात वाले दिन ऐसा करना उचित नहीं है।
अजय ने बताया कि उन्होंने बिश्नाह थाने में शिकायत दर्ज करवाई है और अब शादी नहीं करेंगे। सवाल यह है कि शादी पर हुए खर्च की भरपाई कौन करेगा। वहीं दुल्हन पक्ष का कहना है कि बिचौलिये के जरिए रिश्ता तय हुआ था और उस समय लड़के वालों ने अपनी जाति क्षत्रिय बताई थी। उन्होंने कहा कि लड़के की जाति का पता लगाने के बाद ही शादी के बारे में कोई फैसला लेंगे।
बिश्नाह पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका। दोनों ही पक्ष अपनी-अपनी बात पर अड़े हुए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों को फैमिली कोर्ट जाने की सलाह दी है। अब यह शादी नहीं, बल्कि जाति का विवाद बनकर रह गई है।