सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   big accident took place at jammu airport

लैंडिंग के दौरान फटा विमान का टायर, बाल बाल बची 134 यात्रियों की जान

amarujala.com- Presented by: श्रेयांश त्रिपाठी Updated Sun, 11 Jun 2017 12:52 AM IST
विज्ञापन
big accident took place at jammu airport
एयर इंडिया के विमान से हादसा - फोटो : डेमो फोटो
विज्ञापन
जम्मू हवाई अड्डे पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दिल्ली से आई एयर इंडिया की उड़ान के जम्मू पहुंचने पर हवाई पट्टी पर टायर फट गए। हादसे का कारण ब्रेक फेल हो जाना बताया गया है। इस वजह से टायर हवाई पट्टी पर फिसल गए।
loader
Trending Videos


विमान में कुल 134 यात्री सवार थे। हादसे के बाद जम्मू से तमाम आने जाने वाली उड़ानें अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं। जम्मू एयरपोर्ट के निदेशक डीके गौतम ने बताया कि विमान को हादसा स्थल से हटा दिया गया है। हवाई पट्टी को कोई नुकसान नहीं हुआ है, इसलिए शनिवार से उड़ानें सुचारु कर दी जाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


जानकारी के अनुसार एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर 821 ने दिल्ली से 11 बजे उड़ान भरी जो जम्मू एयरपोर्ट पर 12.15 बजे उतरी। तभी ब्रेक फेल हो जाने से यह हादसा हुआ, जिससे विमान के चारों टायर फट गए। हालांकि पायलट की सूझबूझ से यात्रियों की जान बच गई।

इमरजेंसी विंडो से निकाले गए यात्री

big accident took place at jammu airport
एयर इंडिया के विमान से हादसा - फोटो : डेमो फोटो

​हवाई पट्टी के जिस जगह पर हादसा हुआ, उसके ठीक आगे 100 मीटर पर एयरपोर्ट की दीवार है। यदि प्लेन दीवार से टकरा जाता तो एक बड़ा हादसा हो जाता। घटना के बाद सभी तरह की इमरजेंसी को सक्रिय कर दिया गया। प्लेन में काफी धुआं भर गया। इमरजेंसी खिड़की के जरिये यात्रियों को बाहर निकाला गया।

जम्मू एयरपोर्ट से हर रोज जम्मू से दिल्ली श्रीनगर 19 फ्लाइटें आती-जाती हैं। 12:15 बजे तक दस फ्लाइटों का आना-जाना हुआ। नौ उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। अगले आदेश तक जम्मू आने-जाने वाली फ्लाइटें रद्द रहेंगी।

जम्मू एयरपोर्ट के निदेशक डीके गौतम का कहना है कि हादसे की रिपोर्ट बनाकर दे दी है। एयर इंडिया अथारिटी का कहना है कि यह फ्लाइट एयरबस क्लासिक ए320 है। इसको बदलने की योजना बनाई गई है। ऐसे सभी जहाजों की सेवाएं खत्म कर इनकी जगह 22 ए320 नियो लाने की तैयारी है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed