लैंडिंग के दौरान फटा विमान का टायर, बाल बाल बची 134 यात्रियों की जान


विमान में कुल 134 यात्री सवार थे। हादसे के बाद जम्मू से तमाम आने जाने वाली उड़ानें अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं। जम्मू एयरपोर्ट के निदेशक डीके गौतम ने बताया कि विमान को हादसा स्थल से हटा दिया गया है। हवाई पट्टी को कोई नुकसान नहीं हुआ है, इसलिए शनिवार से उड़ानें सुचारु कर दी जाएंगी।
जानकारी के अनुसार एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर 821 ने दिल्ली से 11 बजे उड़ान भरी जो जम्मू एयरपोर्ट पर 12.15 बजे उतरी। तभी ब्रेक फेल हो जाने से यह हादसा हुआ, जिससे विमान के चारों टायर फट गए। हालांकि पायलट की सूझबूझ से यात्रियों की जान बच गई।
इमरजेंसी विंडो से निकाले गए यात्री

हवाई पट्टी के जिस जगह पर हादसा हुआ, उसके ठीक आगे 100 मीटर पर एयरपोर्ट की दीवार है। यदि प्लेन दीवार से टकरा जाता तो एक बड़ा हादसा हो जाता। घटना के बाद सभी तरह की इमरजेंसी को सक्रिय कर दिया गया। प्लेन में काफी धुआं भर गया। इमरजेंसी खिड़की के जरिये यात्रियों को बाहर निकाला गया।
जम्मू एयरपोर्ट से हर रोज जम्मू से दिल्ली श्रीनगर 19 फ्लाइटें आती-जाती हैं। 12:15 बजे तक दस फ्लाइटों का आना-जाना हुआ। नौ उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। अगले आदेश तक जम्मू आने-जाने वाली फ्लाइटें रद्द रहेंगी।
जम्मू एयरपोर्ट के निदेशक डीके गौतम का कहना है कि हादसे की रिपोर्ट बनाकर दे दी है। एयर इंडिया अथारिटी का कहना है कि यह फ्लाइट एयरबस क्लासिक ए320 है। इसको बदलने की योजना बनाई गई है। ऐसे सभी जहाजों की सेवाएं खत्म कर इनकी जगह 22 ए320 नियो लाने की तैयारी है।