{"_id":"6979317d2b58945ea002d6b4","slug":"bitten-by-dogs-samba-news-c-272-1-raj1001-106442-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: राजोरी में लावारिस कुत्तों का आंतक\nएक ही दिन में 12 लोगों को काटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: राजोरी में लावारिस कुत्तों का आंतक एक ही दिन में 12 लोगों को काटा
विज्ञापन
विज्ञापन
जीएमसी के एंटी रेबीज सेक्शन कम्युनिटी मेडिसिन विभाग में पीड़ितों का किया उपचार
संवाद न्यूज एजेंसी
राजोरी। शहर के कई इलाकों में लावारिस कुत्तों का आतंक बढ़ रहा है। मंगलवार को कुत्तों के काटने के 13 मामले सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार एंटी रेबीज सेक्शन कम्युनिटी मेडिसिन विभाग जीएमसी राजोरी में सुबह से कुत्ते के काटने के मामलों में अचानक बढ़ोतरी हुई।
पहला मामला 30 साल के काली राम का था जिसे सलानी ब्रिज पर एक कुत्ते ने चेहरे और माथे पर काट लिया था। कुत्ते के काटने के 12 और मामले सामने आए। इनमें 40 साल के पुनीत शर्मा, निवासी चत्यारी, 51 साल के फारूक हुसैन निवासी माल्यार मोहल्ला, पप्पू (52) निवासी बेला ब्रिज, नुसरत कौसर (30) निवासी पनहड़, करम पाल (30) निवासी सलानी ब्रिज, मोहम्मद कलाम (07) निवासी मलिक मार्केट, निर्मल (30) निवासी ढंगरी, तिलक राज (60) निवासी ढंगरी, आकिब हुसैन (9) निवासी दोदासन बाला, अल्ताफ हुसैन (46) निवासी पंजग्राई, मेहरान अली निवासी दरहाली ब्रिज (5) और आमिर खान (18) निवासी सलानी शामिल हैो। सभी पीड़ितों का एंटी रेबीज सेक्शन में इलाज किया गया है। जीएमसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शमीम अहमद से कुत्तों के काटने के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई। कहा कि जीएमसी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उधर, लोगों ने आरोप लगाया कि नगर परिषद कुत्तों की बढ़ती आबादी को नियंत्रित करने में नाकाम रही है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
राजोरी। शहर के कई इलाकों में लावारिस कुत्तों का आतंक बढ़ रहा है। मंगलवार को कुत्तों के काटने के 13 मामले सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार एंटी रेबीज सेक्शन कम्युनिटी मेडिसिन विभाग जीएमसी राजोरी में सुबह से कुत्ते के काटने के मामलों में अचानक बढ़ोतरी हुई।
पहला मामला 30 साल के काली राम का था जिसे सलानी ब्रिज पर एक कुत्ते ने चेहरे और माथे पर काट लिया था। कुत्ते के काटने के 12 और मामले सामने आए। इनमें 40 साल के पुनीत शर्मा, निवासी चत्यारी, 51 साल के फारूक हुसैन निवासी माल्यार मोहल्ला, पप्पू (52) निवासी बेला ब्रिज, नुसरत कौसर (30) निवासी पनहड़, करम पाल (30) निवासी सलानी ब्रिज, मोहम्मद कलाम (07) निवासी मलिक मार्केट, निर्मल (30) निवासी ढंगरी, तिलक राज (60) निवासी ढंगरी, आकिब हुसैन (9) निवासी दोदासन बाला, अल्ताफ हुसैन (46) निवासी पंजग्राई, मेहरान अली निवासी दरहाली ब्रिज (5) और आमिर खान (18) निवासी सलानी शामिल हैो। सभी पीड़ितों का एंटी रेबीज सेक्शन में इलाज किया गया है। जीएमसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शमीम अहमद से कुत्तों के काटने के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई। कहा कि जीएमसी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उधर, लोगों ने आरोप लगाया कि नगर परिषद कुत्तों की बढ़ती आबादी को नियंत्रित करने में नाकाम रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन