एवलांच का भयावह Video: बर्फीला तूफान, कुछ ही सेकंड में छाया गुबार; सामने आया सोनमर्ग का दहलाने वाला ये वीडियो
जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में सोनमर्ग में मंगलवार रात हिमस्खलन हुआ। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल इससे जानमाल को हुए नुकसान का पता नहीं चल सका है।
विस्तार
वीडियो फुटेज के अनुसार, कुछ ही सेकंड में पहाड़ों के बीच से बर्फ का गुबार उठता दिखा। देखते ही देखते पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोनमर्ग में मंगलवार रात हुए हिमस्खलन की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फिलहाल हिमस्खलन से जानमाल को हुए नुकसान का पता नहीं चल सका है। पीटीआई के वीडियो के अनुसार, सोनमर्ग में रात करीब सवा दस बजे आया हिमस्खलन सोनमर्ग रिसॉर्ट से टकराया। भीषण हिमस्खलन सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जिसमें बर्फ इमारतों को अपनी चपेट में लेती हुई दिखाई दे रही है।
इसमें साफ दिख रहा है कि कैसे ऊंचे पहाड़ों से अचानक भारी मात्रा में बर्फ नीचे की ओर फिसलती है। कुछ ही सेकंड में बर्फ का यह विशाल बादल पूरे क्षेत्र को ढक लेता है। एवलांच होटल जोन के ऊपर गिर गया। इससे आसपास में अफरा-तफरी का माहौल गया।
VIDEO | An avalanche hit Sonamarg tourist resort in Jammu and Kashmir late Tuesday night, but there was no loss of life, officials said.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 27, 2026
They said the avalanche hit Sonamarg resort in central Kashmir's Ganderbal district at 10.12 pm on Tuesday.
The massive avalanche was caught… pic.twitter.com/Dw5Dl9FCDp
अधिकारियों ने सोमवार को जिले में उच्च तीव्रता या उच्च खतरे वाले हिमस्खलन की चेतावनी दी थी। सोनमर्ग और घाटी के अधिकांश अन्य हिस्सों में पिछले 24 घंटों में मध्यम से भारी हिमपात हुआ है।
जम्मू संभाग के ऊपरी इलाकों समेत पूरे कश्मीर में भारी बर्फबारी हुई। पूरी वादी सफेद चादर में लिपट गई है। लेह में भी भारी बर्फबारी हुई है। बर्फबारी से पर्यटन स्थल गुलजार हैं।
श्रीनगर शहर में दिन भर रुक रुककर हिमपात हुआ। श्रीनगर से 58 और जम्मू से 7 उड़ानें रद्द रहीं। श्रीनगर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के निदेशक जावेद अंजुम ने बताया कि रनवे पर फिसलन के चलते श्रीनगर से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.