{"_id":"697a7e199d7ad4ac750123f2","slug":"cultural-news-jammu-news-c-10-lko1027-822938-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: प्रधानमंत्री ने छोटी सी मुलाकात में जीता कलाकारों का दिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: प्रधानमंत्री ने छोटी सी मुलाकात में जीता कलाकारों का दिल
विज्ञापन
विज्ञापन
-कर्तव्य पथ पर प्रदेश की झांकी में शामिल कलाकारों के कानों में गूंज रहा पीएम का ऑल द बेस्ट
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कलाकारों की मुलाकात बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई। करिअप्पा ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विनम्रता से कलाकारों का दिल जीत लिया। उन्होंने कलाकारों से दिल्ली प्रवास का अनुभव पूछा और बोले, ऑल द बेस्ट। नटरंग के ये कलाकार कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की झांकी में शामिल होने के लिए आए थे।
नटरंग से जुड़ी करीब 24 वर्षीय कलाकार कन्ननप्रीत कौर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह वाक्य अब तक उनके कानों में गूंज रहा है। 15 कलाकारों को उनसे मिलने का मौका मिला था। प्रधानमंत्री ने उनसे पूछा कि वे कितने दिनों से नई दिल्ली में हैं और यहां क्या-क्या किया। कन्ननप्रीत ने प्रैक्टिस के बारे में बताया। कलाकारों ने कुछ अलग करने की कोशिश के तहत भद्रवाही लोक कला की झलक पेश की। उनका कहना था कि थिएटर की दुनिया के बड़े हस्ताक्षर बलवंत ठाकुर के निर्देशन में इससे पहले डोगरी, कश्मीरी रउफ वे पेश कर चुके थे।
डाॅ. जितेंद्र सिंह के साथ सेल्फी
कलाकारों की केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह से भी मुलाकात हुई। डॉ. जितेंद्र सिंह ने कलाकारों से उनके जिलों को लेकर बातचीत की। कलाकारों ने उन्हें गीत सुनाए, जिनमें खुद डॉ. जितेंद्र सिंह भी शामिल हुए। बड़गाम की मनमीत कौर के पिता अमरजीत सिंह, जो बीरवाह में बीडीओ हैं, से उन्होंने वीडियो कॉल पर बात की। एक कलाकार के नाना से भी वीडियो कॉल के जरिये मुखाबित हुए। इसके बाद कलाकारों ने डॉ. जितेंद्र सिंह के साथ सेल्फी ली।
प्रधानमंत्री से इनकी हुई मुलाकात
टीम लीडर-सरताज सिंह, कोरियाग्राफर- सनी, कन्ननप्रीत कौर, मनमीत कौर, काजल शर्मा, सिमरन शर्मा, विपाशु शर्मा, पल्लवी शर्मा, मुसर्रत बानो, दिव्यांशी राजपूत, महक शर्मा, आर्या शर्मा, मेशु राम, मोहन लाल, विशाल शर्मा, नोडल अधिकारी मोहम्मद असदुल्ला वानी।
Trending Videos
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कलाकारों की मुलाकात बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई। करिअप्पा ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विनम्रता से कलाकारों का दिल जीत लिया। उन्होंने कलाकारों से दिल्ली प्रवास का अनुभव पूछा और बोले, ऑल द बेस्ट। नटरंग के ये कलाकार कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की झांकी में शामिल होने के लिए आए थे।
नटरंग से जुड़ी करीब 24 वर्षीय कलाकार कन्ननप्रीत कौर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह वाक्य अब तक उनके कानों में गूंज रहा है। 15 कलाकारों को उनसे मिलने का मौका मिला था। प्रधानमंत्री ने उनसे पूछा कि वे कितने दिनों से नई दिल्ली में हैं और यहां क्या-क्या किया। कन्ननप्रीत ने प्रैक्टिस के बारे में बताया। कलाकारों ने कुछ अलग करने की कोशिश के तहत भद्रवाही लोक कला की झलक पेश की। उनका कहना था कि थिएटर की दुनिया के बड़े हस्ताक्षर बलवंत ठाकुर के निर्देशन में इससे पहले डोगरी, कश्मीरी रउफ वे पेश कर चुके थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
डाॅ. जितेंद्र सिंह के साथ सेल्फी
कलाकारों की केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह से भी मुलाकात हुई। डॉ. जितेंद्र सिंह ने कलाकारों से उनके जिलों को लेकर बातचीत की। कलाकारों ने उन्हें गीत सुनाए, जिनमें खुद डॉ. जितेंद्र सिंह भी शामिल हुए। बड़गाम की मनमीत कौर के पिता अमरजीत सिंह, जो बीरवाह में बीडीओ हैं, से उन्होंने वीडियो कॉल पर बात की। एक कलाकार के नाना से भी वीडियो कॉल के जरिये मुखाबित हुए। इसके बाद कलाकारों ने डॉ. जितेंद्र सिंह के साथ सेल्फी ली।
प्रधानमंत्री से इनकी हुई मुलाकात
टीम लीडर-सरताज सिंह, कोरियाग्राफर- सनी, कन्ननप्रीत कौर, मनमीत कौर, काजल शर्मा, सिमरन शर्मा, विपाशु शर्मा, पल्लवी शर्मा, मुसर्रत बानो, दिव्यांशी राजपूत, महक शर्मा, आर्या शर्मा, मेशु राम, मोहन लाल, विशाल शर्मा, नोडल अधिकारी मोहम्मद असदुल्ला वानी।