{"_id":"68eebe009007935f3e0420d2","slug":"cultural-program-jammu-news-c-10-jam1003-738464-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: डुग्गर उत्सव के जरिए मनाया डोगरी \nविरासत का जश्न, गीतों ने जमाया रंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: डुग्गर उत्सव के जरिए मनाया डोगरी विरासत का जश्न, गीतों ने जमाया रंग
विज्ञापन

विज्ञापन
- विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नकद पुरस्कार से नवाजा गया
- वक्ताओं ने युवाओं से डोगरी को संरक्षित करने का संकल्प लेने को कहा
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। डुग्गर उत्सव के जरिए जम्मू में डोगरी विरासत का जश्न मना। उत्सव के दूसरे और आखिरी दिन मंगलवार को डोगरी गीतों ने रंग जमाया। इस दिन निबंध लेखन और डोगरी एकल लोक गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इसमें मेधावियों ने अपनी प्रतिभा के दर्शन कराए।
क्लस्टर विश्वविद्यालय और सीनियर सिटीजन हेल्प सर्विस क्लब चौआड़ी के सहयोग से हुए इस उत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बाहु विधायक विक्रम रंधावा ने शिरकत की। उन्होंने छात्रों से सांस्कृतिक मंचों पर भागीदारी के जरिए डोगरी भाषा, कला और परंपराओं को संरक्षित करने को कहा। समारोह की अध्यक्षता क्लस्टर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केएस चंद्रशेखर ने की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन छात्रों को अपनी संस्कृति पर गौरव का अनुभव कराते हैं और उन्हें उनकी जड़ों से जोड़ते हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रेविका अरोड़ा ने किया।
इस मौके पर डुग्गर उत्सव के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को नकद पुरस्कार के बतौर 2500 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को 1500 रुपये, जबकि तृतीय स्थान पर रहने वालों को 1100 रुपये दिए गए। क्लस्टर विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार अंकुर महाजन, विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. डीएस मन्हास, कॉलेज ऑफ एजुकेशन की असिस्टेंट डीन डॉ. शुभ्रा जम्वाल, डॉ. कस्तूरी लाल, मेजर जनरल एसके शर्मा, डॉ. विजय शर्मा आदि मौजूद रहे।
-- -- -- -
ये रहे विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता...
भाषण प्रतियोगिता :
प्रथम स्थान-अनिरुद्ध सोढ़ी, जीजीएम साइंस कॉलेज, अनमोल शर्मा, स्कूल ऑफ टीचर एजुकेशन।
द्वितीय स्थान-आरुषि, जीसीडब्ल्यू गांधीनगर
तृतीय स्थान-साक्षी, स्कूल ऑफ साइंसेज।
-- -- --
निबंध लेखन प्रतियोगिता :
प्रथम स्थान-भवानी मन्हास, जीसीडब्ल्यू गांधीनगर।
द्वितीय स्थान-रविंद्र कुमार-स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड लिबरल आर्ट्स।
तृतीय स्थान-सायुषी वर्मा, जीसीओई।
-- -- --
डोगरी लोकगीत प्रतियोगिता :
प्रथम स्थान- रिद्धिमा वाजपेयी, जीसीडब्ल्यू गांधीनगर।
द्वितीय स्थान-रविंद्र कुमार, स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड लिबरल आर्ट्स, धीरज कुमार, एमएएम कॉलेज।
तृतीय स्थान-अनिरुद्ध सोढ़ी, जीजीएम साइंस कॉलेज।
-- -- -- -
भविष्य में तीन दिन का मेगा इवेंट होगा...
क्लस्टर विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित डुग्गर उत्सव को लेकर छात्र-छात्राओं का उत्साह देखने लायक था। विश्वविद्यालय के कुलपति ने इस उत्सव को भविष्य में प्रदर्शनी के साथ ही तीन दिन तक मेगा इवेंट के रूप में मनाए जाने की बात कही।

Trending Videos
- वक्ताओं ने युवाओं से डोगरी को संरक्षित करने का संकल्प लेने को कहा
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। डुग्गर उत्सव के जरिए जम्मू में डोगरी विरासत का जश्न मना। उत्सव के दूसरे और आखिरी दिन मंगलवार को डोगरी गीतों ने रंग जमाया। इस दिन निबंध लेखन और डोगरी एकल लोक गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इसमें मेधावियों ने अपनी प्रतिभा के दर्शन कराए।
क्लस्टर विश्वविद्यालय और सीनियर सिटीजन हेल्प सर्विस क्लब चौआड़ी के सहयोग से हुए इस उत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बाहु विधायक विक्रम रंधावा ने शिरकत की। उन्होंने छात्रों से सांस्कृतिक मंचों पर भागीदारी के जरिए डोगरी भाषा, कला और परंपराओं को संरक्षित करने को कहा। समारोह की अध्यक्षता क्लस्टर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केएस चंद्रशेखर ने की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन छात्रों को अपनी संस्कृति पर गौरव का अनुभव कराते हैं और उन्हें उनकी जड़ों से जोड़ते हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रेविका अरोड़ा ने किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मौके पर डुग्गर उत्सव के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को नकद पुरस्कार के बतौर 2500 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को 1500 रुपये, जबकि तृतीय स्थान पर रहने वालों को 1100 रुपये दिए गए। क्लस्टर विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार अंकुर महाजन, विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. डीएस मन्हास, कॉलेज ऑफ एजुकेशन की असिस्टेंट डीन डॉ. शुभ्रा जम्वाल, डॉ. कस्तूरी लाल, मेजर जनरल एसके शर्मा, डॉ. विजय शर्मा आदि मौजूद रहे।
ये रहे विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता...
भाषण प्रतियोगिता :
प्रथम स्थान-अनिरुद्ध सोढ़ी, जीजीएम साइंस कॉलेज, अनमोल शर्मा, स्कूल ऑफ टीचर एजुकेशन।
द्वितीय स्थान-आरुषि, जीसीडब्ल्यू गांधीनगर
तृतीय स्थान-साक्षी, स्कूल ऑफ साइंसेज।
निबंध लेखन प्रतियोगिता :
प्रथम स्थान-भवानी मन्हास, जीसीडब्ल्यू गांधीनगर।
द्वितीय स्थान-रविंद्र कुमार-स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड लिबरल आर्ट्स।
तृतीय स्थान-सायुषी वर्मा, जीसीओई।
डोगरी लोकगीत प्रतियोगिता :
प्रथम स्थान- रिद्धिमा वाजपेयी, जीसीडब्ल्यू गांधीनगर।
द्वितीय स्थान-रविंद्र कुमार, स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड लिबरल आर्ट्स, धीरज कुमार, एमएएम कॉलेज।
तृतीय स्थान-अनिरुद्ध सोढ़ी, जीजीएम साइंस कॉलेज।
भविष्य में तीन दिन का मेगा इवेंट होगा...
क्लस्टर विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित डुग्गर उत्सव को लेकर छात्र-छात्राओं का उत्साह देखने लायक था। विश्वविद्यालय के कुलपति ने इस उत्सव को भविष्य में प्रदर्शनी के साथ ही तीन दिन तक मेगा इवेंट के रूप में मनाए जाने की बात कही।