सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Faulty traffic signal lights are causing road accidents.

Jammu: सिग्नल लाइट खराबी पर प्रशासन मौन, जनता परेशान... सड़क हादसों का खतरा बढ़ा

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: निकिता गुप्ता Updated Wed, 15 Oct 2025 12:07 PM IST
विज्ञापन
सार

जम्मू शहर में 50 से अधिक ट्रैफिक सिग्नल लाइटें महीनों से खराब पड़ी हैं, जिससे बिक्रम चौक समेत कई चौराहों पर लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। दरबार मूव से पहले बढ़ते वाहन दबाव के बीच ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई हुई है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।

Faulty traffic signal lights are causing road accidents.
विक्रम चौक पर मंगलवार को हुआ सड़क हादसा। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

खराब ट्रैफिक सिग्नल लाइट बन रहीं सड़क हादसों का कारण शहर के प्रमुख चौराहों पर खराब ट्रैफिक सिग्नल लाइट सड़क हादसों का कारण बन रही हैं। शहर के कई चाैराहों व सड़कों पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। सबसे व्यस्त बिक्रम चौक में ही एक महीने के भीतर दो सड़क हादसे हो चुके हैं। इनमें लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।
Trending Videos


शहर में छह माह से प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइटें खराब पड़ी हैं। इससे यातायात जाम व सड़क हादसे हो रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने इन चौराहों पर कर्मी तो तैनात किए हैं लेकिन यातायात पटरी पर नहीं लाैट पा रहा। 15 दिनों के बाद श्रीनगर से जम्मू के लिए दरबार मूव हो रहा है। इसके चलते शहर की सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


ट्रैफिक विभाग ने सिग्नल लाइट को ठीक करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की थी जो आगे नहीं बढ़ पाई है। बिक्रम चाैक चौराहे से गांधीनगर, रेलवे रोड, वेयर हाउस और डोगरा चौक की तरफ से वाहन क्राॅस होते हैं। ऐसे में यहां तकनीक और ट्रैफिक कर्मियों की ज्यादा जरूरत रहती है।

शहर में 64 से ज्यादा ट्रैफिक जंक्शन हैं। इनमें से 50 से अधिक खराब हैं। इसमें डोगरा चौक, केनाल रोड चौक, तालाब तिल्लो चौक, सतवारी चौक, लास्ट मोड गांधीनगर, नरवाल चौक सहित अन्य पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट खराब हैं।

बिक्रम चौक में आए दिन हो रहे सड़क हादसे
ट्रैफिक सिग्नल लाइट खराब होने से शहर का बिक्रम चौक हादसों का कारण बन रहा है। बीते आठ जून को बिक्रम चौक के पॉलिटेक्निक कॉलेज में सड़क हादसा हुआ। यहां तेज रफ्तार कार ने बस को टक्कर मारी थी। इसमें कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई थी।

एक मई को ई-बस और कार की टक्कर हुई थी। कार बीच सड़क पर पलट गई। इसमें कार चालक घायल हो गया था। 24 सितंबर को बिक्रम चौक में यात्रियों से भरी बस और मेटाडोर के बीच टक्कर हुई थी। इस टक्कर का कारण तेज रफ्तार थी। इसमें पांच लोग घायल हुए थे।

14 अक्तूबर को बिक्रम चौक में कार-बाइक के बीच टक्कर हुई। इसमें दो लोग घायल हुए। बाइक चालक रेलवे रोड की तरफ से आ रहा था जबकि कार गांधीनगर की तरफ से। सिग्नल लाइट खराब होने से दोनों तरफ से वाहन गुजर रहे थे। इस बीच कार के सामने बाइक आ गई और हादसा हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed