{"_id":"68eebd5ab5dc7feac1073d7f","slug":"sports-news-jammu-news-c-10-jam1005-738374-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"कुश्ती : तीन स्वर्ण के साथ जीडीसी \nरियासी बना ओवरऑल चैंपियन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुश्ती : तीन स्वर्ण के साथ जीडीसी रियासी बना ओवरऑल चैंपियन
विज्ञापन

कुश्ती प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ी स्रोत जेयू
विज्ञापन
- जीडीसी डोडा ने एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। जम्मू विश्वविद्यालय में हुई अंतर कॉलेज कुश्ती प्रतियोगिता में राजकीय डिग्री काॅलेज (जीडीसी) रियासी तीन स्वर्ण पदक जीतकर 15 प्वाइंट के साथ ओवरऑल चैंपियन बना। जीडीसी डोडा ने एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया। पर्याप्त सुविधाओं और बुनियादी ढांचे के अभाव के बावजूद इन जिलों के खिलाड़ियों ने कुश्ती में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
57 किलोग्राम भार वर्ग में जीडीसी डोडा के तोफेल जान ने स्वर्ण पदक जीता। कठुआ के मोहम्मद सलीम ने रजत जबकि खौड़ के शुभम शर्मा और पीजी विभाग के शिवम ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक जीता। 61 किलोग्राम भार वर्ग में जीडीसी खौड़ के नरेंद्र ने स्वर्ण पदक, डोडा के विंकल भगत ने रजत पदक, पलाैड़ा के विशाल भगत और बसोहली के गगन सिंह ने कांस्य पदक जीता। 65 किलोग्राम भार वर्ग में बीडीसी उधमपुर के परवेज ने स्वर्ण, जीसीईटी जम्मू के वासू प्रताप ने रजत, डोडा के ताैसीफ और बिलावर के सरबजीत ने कांस्य पदक जीता। 70 किलोग्राम भार वर्ग में रियासी के आजाद अली ने स्वर्ण, कुंजवानी के गुरमहार ने रजत, हीरानगर के कार्तिक और बसोहली के वीर बहादुर ने कांस्य पदक जीता। 74 किलोग्राम भार वर्ग में रियासी के यासिर ने स्वर्ण, हीरानगर के हर्ष ने रजत, कठुआ के मोहित और जीसीईटी जम्मू के उसमान ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक अपने नाम किया।
79 किलोग्राम भार वर्ग जीडीसी पलाैड़ा के हकीकत सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। अखनूर के राहुल ने रजत जबकि जीसीईटी जम्मू के कृष्णव और जीडीसी सांबा के कृष ने कांस्य पदक जीता। 86 किलोग्राम भार वर्ग में जीडीसी रियासी के ताैफीक ने स्वर्ण, डोडा के अदनान ने रजत, जेयू के पीजी विभाग के गौरव जराल और जीसीईटी के नंदीश्वर ने कांस्य पदक जीता। 92 किलोग्राम भार वर्ग में जीडीसी नौशेरा के रितेश ने स्वर्ण पदक, पीजी विभाग के जगमोहन रजत पदक, कठुआ के शाहरुख खान और जीसीईटी के नंदीश्वर कांस्य पदक जीता। 97 किलोग्राम भार वर्ग में नौशेरा के सचिन ने स्वर्ण, पीजी विभाग गौतम ने रजत पदक, कठुआ के भास्कर कांस्य पदक जीता। 125 किलोग्राम भार वर्ग में एमआईईटी जम्मू के आसिफ अंसारी ने स्वर्ण पदक, जीडीसी सांबा के वंश शर्मा रजत पदक अपने नाम किया।

Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। जम्मू विश्वविद्यालय में हुई अंतर कॉलेज कुश्ती प्रतियोगिता में राजकीय डिग्री काॅलेज (जीडीसी) रियासी तीन स्वर्ण पदक जीतकर 15 प्वाइंट के साथ ओवरऑल चैंपियन बना। जीडीसी डोडा ने एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया। पर्याप्त सुविधाओं और बुनियादी ढांचे के अभाव के बावजूद इन जिलों के खिलाड़ियों ने कुश्ती में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
57 किलोग्राम भार वर्ग में जीडीसी डोडा के तोफेल जान ने स्वर्ण पदक जीता। कठुआ के मोहम्मद सलीम ने रजत जबकि खौड़ के शुभम शर्मा और पीजी विभाग के शिवम ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक जीता। 61 किलोग्राम भार वर्ग में जीडीसी खौड़ के नरेंद्र ने स्वर्ण पदक, डोडा के विंकल भगत ने रजत पदक, पलाैड़ा के विशाल भगत और बसोहली के गगन सिंह ने कांस्य पदक जीता। 65 किलोग्राम भार वर्ग में बीडीसी उधमपुर के परवेज ने स्वर्ण, जीसीईटी जम्मू के वासू प्रताप ने रजत, डोडा के ताैसीफ और बिलावर के सरबजीत ने कांस्य पदक जीता। 70 किलोग्राम भार वर्ग में रियासी के आजाद अली ने स्वर्ण, कुंजवानी के गुरमहार ने रजत, हीरानगर के कार्तिक और बसोहली के वीर बहादुर ने कांस्य पदक जीता। 74 किलोग्राम भार वर्ग में रियासी के यासिर ने स्वर्ण, हीरानगर के हर्ष ने रजत, कठुआ के मोहित और जीसीईटी जम्मू के उसमान ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक अपने नाम किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
79 किलोग्राम भार वर्ग जीडीसी पलाैड़ा के हकीकत सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। अखनूर के राहुल ने रजत जबकि जीसीईटी जम्मू के कृष्णव और जीडीसी सांबा के कृष ने कांस्य पदक जीता। 86 किलोग्राम भार वर्ग में जीडीसी रियासी के ताैफीक ने स्वर्ण, डोडा के अदनान ने रजत, जेयू के पीजी विभाग के गौरव जराल और जीसीईटी के नंदीश्वर ने कांस्य पदक जीता। 92 किलोग्राम भार वर्ग में जीडीसी नौशेरा के रितेश ने स्वर्ण पदक, पीजी विभाग के जगमोहन रजत पदक, कठुआ के शाहरुख खान और जीसीईटी के नंदीश्वर कांस्य पदक जीता। 97 किलोग्राम भार वर्ग में नौशेरा के सचिन ने स्वर्ण, पीजी विभाग गौतम ने रजत पदक, कठुआ के भास्कर कांस्य पदक जीता। 125 किलोग्राम भार वर्ग में एमआईईटी जम्मू के आसिफ अंसारी ने स्वर्ण पदक, जीडीसी सांबा के वंश शर्मा रजत पदक अपने नाम किया।