{"_id":"696ea6cdbdb4fd22e800ecf4","slug":"education-news-jammu-news-c-10-jmu1052-815255-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: नशे की समस्या पर पक्ष और विपक्ष में छात्रों ने रखे तर्क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: नशे की समस्या पर पक्ष और विपक्ष में छात्रों ने रखे तर्क
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। एमएएम कॉलेज में सोमवार को दूसरी हेमंत कुमार लोहिया स्मृति वाद विवाद प्रतियोगिता हुई। मुख्य अतिथि पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (आईजी) आनंद जैन रहे। उन्होंने लोहिया को कर्तव्यनिष्ठ, सक्षम और जांबाज पुलिस अधिकारी बताते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ उनके योगदान को प्रदेश में हमेशा सम्मान के साथ याद किया जाएगा।
प्रतियोगिता में जम्मू के दस कॉलेजों से आए लगभग 20 विद्यार्थियों ने पक्ष और विपक्ष में अपने विचार रखे। निर्णायक मंडल में प्राचार्य चंचल शर्मा डोगरा और अंजलि महाजन शामिल रहीं। एमएएम कॉलेज के मनीत वर्मा ने प्रथम, कॉमर्स की रिधम ने द्वितीय और गांधी नगर महिला कॉलेज की अनीशा कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तरनप्रीत कौर और माही गुप्ता को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। अध्यक्षीय संबोधन में आनंद जैन ने हेमंत कुमार लोहिया के साथ जुड़े अनुभव साझा किए।
Trending Videos
जम्मू। एमएएम कॉलेज में सोमवार को दूसरी हेमंत कुमार लोहिया स्मृति वाद विवाद प्रतियोगिता हुई। मुख्य अतिथि पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (आईजी) आनंद जैन रहे। उन्होंने लोहिया को कर्तव्यनिष्ठ, सक्षम और जांबाज पुलिस अधिकारी बताते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ उनके योगदान को प्रदेश में हमेशा सम्मान के साथ याद किया जाएगा।
प्रतियोगिता में जम्मू के दस कॉलेजों से आए लगभग 20 विद्यार्थियों ने पक्ष और विपक्ष में अपने विचार रखे। निर्णायक मंडल में प्राचार्य चंचल शर्मा डोगरा और अंजलि महाजन शामिल रहीं। एमएएम कॉलेज के मनीत वर्मा ने प्रथम, कॉमर्स की रिधम ने द्वितीय और गांधी नगर महिला कॉलेज की अनीशा कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तरनप्रीत कौर और माही गुप्ता को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। अध्यक्षीय संबोधन में आनंद जैन ने हेमंत कुमार लोहिया के साथ जुड़े अनुभव साझा किए।
विज्ञापन
विज्ञापन