{"_id":"639e2295a1a686141e565dbe","slug":"film-festival-city-reporter-news-jmu274606038","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: दिल मांगे मोर फिल्म महोत्सव में द रोड को पहला पुरस्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: दिल मांगे मोर फिल्म महोत्सव में द रोड को पहला पुरस्कार
विज्ञापन

विज्ञापन
जम्मू। भारतीय सेना की उत्तरी कमान द्वारा आयोजित दिल मांगे मोर शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का समापन हो गया है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से आईं सौ से ज्यादा शॉर्ट फिल्मों में से टॉप छह का चयन हुआ है। इनमें अमर उजाला के चीफ सब एडिटर ओमपाल संब्याल के निर्देशन में बनी द रोड फिल्म ने पहला पुरस्कार जीता है। पहले पुरस्कार के तौर पर एक लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। इस फिल्म में प्रदेश के दूरदराज पहाड़ी गांव की संघर्ष भरी जिंदगी में सड़क बनने से आए बदलाव को दर्शाया गया है। कश्मीर घाटी में हिंदू-मुस्लिम एकता को दर्शाती हेरथ को दूसरे स्थान के लिए 75 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र और पुलवामा हमले के बाद बदले हालात को दर्शाती आफ्टर पुलवामा को 50 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र के साथ तीसरा पुरस्कार दिया गया है। 100 फिल्मों में से टॉप 6 फिल्में अब अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएंगी।
फिल्म महोत्सव के क्यूरेटर कैप्टन राहुल बाली ने शनिवार को जम्मू में एक प्रेस वार्ता में बताया कि सौ फिल्मों में छह सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का चयन काफी कठिन था। हर फिल्म एक दूसरे को प्रतिस्पर्धा दे रही थी। युवाओं ने कम संसाधनों में फिल्म बनाकर साबित कर दिया कि उनमें प्रतिभा की कमी नहीं है। बॉलीवुड के नामी फिल्म निर्देशक अब इन युवाओं की प्रतिभा को और निखारेंगे। इन प्रतिभाशाली फिल्मकारों को पहले मुंबई में प्रशिक्षण दिया जाएगा और फिर विदेश में होने वाले महोत्सव में ले जाया जाएगा। कैप्टन बाली ने कहा, फिल्म द रोड पंचैरी गांव को केंद्र में रखकर बनाई गई है। सड़क बनने के बाद बदलाव की मिसाल बना गांव जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में आ रहे बदलाव का प्रतिनिधित्व करता है। पंचैरी गांव को अब दुनिया भर में मशहूर किया जाएगा।
दिल मांगे मोर महोत्सव अब हर साल होगा
कैप्टन बाली ने कहा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इन्हें मंच देने के लिए दिल मांगे मोर शॉर्ट फिल्म महोत्सव अब हर साल होगा। सर्वश्रेष्ठ छह फिल्म निर्माताओं द्वारा बनाई फिल्मों को अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया जाएगा। देश के साथ-साथ दुनिया भी अब जम्मू-कश्मीर के प्रतिभाशाली युवाओं की प्रतिभा देखेगी। युवाओं में प्रतिभा है, बस मंच की जरूरत है। अगले वर्ष भी इस फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के युवाओं को गन की बजाय कैमरे से शूट करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस मौके पर फिल्म निर्माता राहत काजमी, अभिनेत्री डेजी शाह, तारिक खान मौजूद रहीं। डिफेंस पीआरओ कर्नल देंवेंद्र आनंद ने कहा कि सेना युवाओं के लिए कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती है, जिसका हिस्सा ये फिल्म फेस्टिवल भी है।

Trending Videos
फिल्म महोत्सव के क्यूरेटर कैप्टन राहुल बाली ने शनिवार को जम्मू में एक प्रेस वार्ता में बताया कि सौ फिल्मों में छह सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का चयन काफी कठिन था। हर फिल्म एक दूसरे को प्रतिस्पर्धा दे रही थी। युवाओं ने कम संसाधनों में फिल्म बनाकर साबित कर दिया कि उनमें प्रतिभा की कमी नहीं है। बॉलीवुड के नामी फिल्म निर्देशक अब इन युवाओं की प्रतिभा को और निखारेंगे। इन प्रतिभाशाली फिल्मकारों को पहले मुंबई में प्रशिक्षण दिया जाएगा और फिर विदेश में होने वाले महोत्सव में ले जाया जाएगा। कैप्टन बाली ने कहा, फिल्म द रोड पंचैरी गांव को केंद्र में रखकर बनाई गई है। सड़क बनने के बाद बदलाव की मिसाल बना गांव जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में आ रहे बदलाव का प्रतिनिधित्व करता है। पंचैरी गांव को अब दुनिया भर में मशहूर किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल मांगे मोर महोत्सव अब हर साल होगा
कैप्टन बाली ने कहा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इन्हें मंच देने के लिए दिल मांगे मोर शॉर्ट फिल्म महोत्सव अब हर साल होगा। सर्वश्रेष्ठ छह फिल्म निर्माताओं द्वारा बनाई फिल्मों को अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया जाएगा। देश के साथ-साथ दुनिया भी अब जम्मू-कश्मीर के प्रतिभाशाली युवाओं की प्रतिभा देखेगी। युवाओं में प्रतिभा है, बस मंच की जरूरत है। अगले वर्ष भी इस फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के युवाओं को गन की बजाय कैमरे से शूट करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस मौके पर फिल्म निर्माता राहत काजमी, अभिनेत्री डेजी शाह, तारिक खान मौजूद रहीं। डिफेंस पीआरओ कर्नल देंवेंद्र आनंद ने कहा कि सेना युवाओं के लिए कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती है, जिसका हिस्सा ये फिल्म फेस्टिवल भी है।