{"_id":"690bba8d2b0d734dab01cb6f","slug":"flour-samples-failed-jammu-news-c-10-jmu1052-755634-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: केके ब्रांड के आटे में कीड़े\nसैंपल फेल, बिक्री पर रोक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: केके ब्रांड के आटे में कीड़े सैंपल फेल, बिक्री पर रोक
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में केके ब्रांड की मिल में तैयार आटे में कीड़े पाए गए हैं। खाद्य एवं ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन ने दुकानों में दबिश देकर इसके सैंपल लिए थे जो फेल पाए गए हैं। अब आटे को सील कर इसकी ब्रिकी पर रोक लगा दी है।
एडमिनिस्ट्रेशन ने संबंधित मिल संचालकों को नोटिस जारी कर दिया है। अब कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा। उधर, चिकित्सकों ने सलाह दी है कि खाद्य पदार्थ लेते वक्त या खाना खाते वक्त ढावों और दुकानों में सफाई जरूर देखें। घटिया गुणवत्ता का भोजन करने से पेट की बीमारियों से पीड़ित हो सकते हैं।
अधिकारियों के अनुसार केके ब्रांड (बाड़ी ब्राह्मणा, जम्मू) के आटे में कीड़े पाए गए हैं। प्रदेशभर में मिल का आटा भेजा गया है। जम्मू व आसपास जिलों में इसकी सबसे ज्यादा बिक्री हो रही है। अब केके बी नंबर 22 ब्रांड को सील किया गया है।
खाद्य एवं ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार पहले पनीर के सैंपल फेल होने के बाद खुला पनीर बेचने पर प्रतिबंधित किया गया है। इससे पहले तीन कंपनियों के देसी घी के बैच पर प्रतिबंध लगा गया है। अब आटे के बैच पर रोक लगा दी गई है। एडमिनिस्ट्रेशन के डिप्टी डायरेक्टर मदन सिंह ने कहा कि खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जा रहे हैं।
Trending Videos
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में केके ब्रांड की मिल में तैयार आटे में कीड़े पाए गए हैं। खाद्य एवं ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन ने दुकानों में दबिश देकर इसके सैंपल लिए थे जो फेल पाए गए हैं। अब आटे को सील कर इसकी ब्रिकी पर रोक लगा दी है।
एडमिनिस्ट्रेशन ने संबंधित मिल संचालकों को नोटिस जारी कर दिया है। अब कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा। उधर, चिकित्सकों ने सलाह दी है कि खाद्य पदार्थ लेते वक्त या खाना खाते वक्त ढावों और दुकानों में सफाई जरूर देखें। घटिया गुणवत्ता का भोजन करने से पेट की बीमारियों से पीड़ित हो सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारियों के अनुसार केके ब्रांड (बाड़ी ब्राह्मणा, जम्मू) के आटे में कीड़े पाए गए हैं। प्रदेशभर में मिल का आटा भेजा गया है। जम्मू व आसपास जिलों में इसकी सबसे ज्यादा बिक्री हो रही है। अब केके बी नंबर 22 ब्रांड को सील किया गया है।
खाद्य एवं ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार पहले पनीर के सैंपल फेल होने के बाद खुला पनीर बेचने पर प्रतिबंधित किया गया है। इससे पहले तीन कंपनियों के देसी घी के बैच पर प्रतिबंध लगा गया है। अब आटे के बैच पर रोक लगा दी गई है। एडमिनिस्ट्रेशन के डिप्टी डायरेक्टर मदन सिंह ने कहा कि खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जा रहे हैं।