{"_id":"690c23fda2acd1f78b0040c5","slug":"gst-department-team-raids-former-minister-s-house-in-kathua-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"J&K: नार्को टेरर फंडिंग केस में ईडी की कार्रवाई, पूर्व मंत्री बाबू सिंह के घर समेत 6 से ज्यादा जगहों पर छापा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
J&K: नार्को टेरर फंडिंग केस में ईडी की कार्रवाई, पूर्व मंत्री बाबू सिंह के घर समेत 6 से ज्यादा जगहों पर छापा
पीटीआई, कठुआ
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 06 Nov 2025 09:58 AM IST
विज्ञापन
फाइल फोटो
- फोटो : ANI
विज्ञापन
प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में पूर्व मंत्री बाबू सिंह के परिसरों सहित कई स्थानों पर मादक पदार्थ से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के तहत एक साथ छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। जम्मू में दो और कश्मीर क्षेत्र में चार परिसरों पर छापेमारी चल रही है।
Trending Videos
सूत्रों ने बताया कि यह मामला मादक पदार्थों से जुड़े धन शोधन से संबंधित है, जिसका पता पहली बार मार्च 2022 में लगा था, जहां मोहम्मद शरीफ शाह नाम के एक व्यक्ति को कश्मीर से जम्मू में जतिंदर सिंह उर्फ बाबू सिंह उर्फ जतिंदर सिंह नामक व्यक्ति को 6.9 लाख रुपये का हवाला धन पहुंचाने का प्रयास करते समय पकड़ा गया था। ईडी के अनुसार, यह राशि जम्मू में अलगाववादी और उग्रवादी समूहों को विनाशकारी गतिविधियों के लिए उपलब्ध कराई जानी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन