{"_id":"696e18d587886293a708d225","slug":"hideout-busted-by-security-forces-in-kishtwar-chatroo-singpora-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"किश्तवाड़ मुठभेड़ के बाद चौंकाने वाला खुलासा: जंगल में बसाया था आतंकियों ने घर, ठिकाने से घरेलू सामान बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
किश्तवाड़ मुठभेड़ के बाद चौंकाने वाला खुलासा: जंगल में बसाया था आतंकियों ने घर, ठिकाने से घरेलू सामान बरामद
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Mon, 19 Jan 2026 05:17 PM IST
विज्ञापन
सार
किश्तवाड़ में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों का एक ठिकाना ध्वस्त किया, जहां से रोजमर्रा के इस्तेमाल का पूरा घरेलू सामान बरामद हुआ। बरामदगी से साफ हुआ कि आतंकी लंबे समय से वहां छिपकर रह रहे थे और इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
आतंकियों के ठिकाने से घरेलू सामान बरामद
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने का पर्दाफाश किया है। तलाशी अभियान के दौरान ठिकाने से रोजमर्रा के इस्तेमाल का पूरा सामान बरामद किया गया, जिससे साफ होता है कि आतंकी लंबे समय से वहां छिपकर रह रहे थे।
Trending Videos
सूत्रों के अनुसार, ठिकाने से खाना बनाने में इस्तेमाल होने वाला पूरा किचन का सामान बरामद किया गया है। इसमें बर्तन, गैस स्टोव, खाद्य सामग्री के अलावा कपड़े धोने का साबुन और अन्य घरेलू जरूरत की चीजें भी शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अन्य आतंकी आसपास छिपा न हो। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है। आगे की जांच जारी है।