{"_id":"69640f7d32e07d47d6021b93","slug":"hindu-conference-samba-news-c-289-1-sjam1009-110409-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"हिंदू राष्ट्र के लिए समाज को एकजुट होना होगा : अनुराग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिंदू राष्ट्र के लिए समाज को एकजुट होना होगा : अनुराग
विज्ञापन
विज्ञापन
सांबा के राजपुरा और बुधवानी में हिंदू सम्मेलनों का किया आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी
सांबा। जिले भर में रविवार को हिंदू सम्मेलन के कार्यक्रम हुए। हिंदुओं को एकजुट करने के लिए वक्ताओं ने जोर दिया। राजपुरा के राम मंदिर में हुए सम्मेलन में गंगाधर शास्त्री महाराज, महंत राजेश बिटटु, मोहन गिरी महाराज, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक अनुराग व साधु-संत मौजूद रहे। संतों ने कहा कि हिंदू समाज जात-पात में बंटता जा रहा है। समय आ गया है कि इससे ऊपर उठकर एकजुट हो जाएं। अपने बच्चों को नशे से दूर रखें। गाय का आदर करें। अनुराग ने कहा कि देश भर में एक लाख हिंदू सम्मेलन करवाए जाएंगे। हिंदू राष्ट्र बनाना है तो हिंदुओं को एकजुट होना होगा। मंगत राम शर्मा, डीडीसी सदस्य आशा रानी, भारत इंदू शर्मा, संजय शर्मा ने संतों को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सांबा कस्बे के बुधवानी में भगवान जगन्नाथ मंदिर में भी कार्यक्रम हुआ। इसमें मुख्य अतिथि मंडी ठलोरा मंदिर के महंत कृष्ण, बुधवानी मंदिर के महंत कमलेश पुरी, आचार्य संजय शास्त्री सुंदरबनी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सौदागर मल बुधवानी ने की। आरएसएस के नगर कार्यवाह रिशु ने कहा कि हिंदू समाज जाती, उपजाति, बिरादरी क्षेत्र बाद अब अन्य विषयों पर बंटा हुआ है। हिंदू शक्तिशाली तभी होगा जब वह जागृत व एकजुट रहेगा। इसके लिए ऐसे हिंदू जनजागरण कार्यक्रमों की जरूरत है। कार्यक्रम में पवन, रतन, नरिंदर, कर्म चंद आदि माैजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
सांबा। जिले भर में रविवार को हिंदू सम्मेलन के कार्यक्रम हुए। हिंदुओं को एकजुट करने के लिए वक्ताओं ने जोर दिया। राजपुरा के राम मंदिर में हुए सम्मेलन में गंगाधर शास्त्री महाराज, महंत राजेश बिटटु, मोहन गिरी महाराज, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक अनुराग व साधु-संत मौजूद रहे। संतों ने कहा कि हिंदू समाज जात-पात में बंटता जा रहा है। समय आ गया है कि इससे ऊपर उठकर एकजुट हो जाएं। अपने बच्चों को नशे से दूर रखें। गाय का आदर करें। अनुराग ने कहा कि देश भर में एक लाख हिंदू सम्मेलन करवाए जाएंगे। हिंदू राष्ट्र बनाना है तो हिंदुओं को एकजुट होना होगा। मंगत राम शर्मा, डीडीसी सदस्य आशा रानी, भारत इंदू शर्मा, संजय शर्मा ने संतों को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सांबा कस्बे के बुधवानी में भगवान जगन्नाथ मंदिर में भी कार्यक्रम हुआ। इसमें मुख्य अतिथि मंडी ठलोरा मंदिर के महंत कृष्ण, बुधवानी मंदिर के महंत कमलेश पुरी, आचार्य संजय शास्त्री सुंदरबनी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सौदागर मल बुधवानी ने की। आरएसएस के नगर कार्यवाह रिशु ने कहा कि हिंदू समाज जाती, उपजाति, बिरादरी क्षेत्र बाद अब अन्य विषयों पर बंटा हुआ है। हिंदू शक्तिशाली तभी होगा जब वह जागृत व एकजुट रहेगा। इसके लिए ऐसे हिंदू जनजागरण कार्यक्रमों की जरूरत है। कार्यक्रम में पवन, रतन, नरिंदर, कर्म चंद आदि माैजूद रहे।