{"_id":"69640ff8621e3df7ed061854","slug":"laborer-dies-due-to-electric-shock-samba-news-c-10-agr1006-808937-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: तार जोड़ते लगा करंट, मौत के बाद भी छह \nघंटे ट्रांसफार्मर पर लटका रहा दिहाड़ीदार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: तार जोड़ते लगा करंट, मौत के बाद भी छह घंटे ट्रांसफार्मर पर लटका रहा दिहाड़ीदार
विज्ञापन
विज्ञापन
- अरनिया के गांव कठार में हादसा, बिजली विभाग अधिकारियों की लापरवाही पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
- पीड़ित परिवार को मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी का लिखित आश्वासन मिलने के बाद शव उतारा गया
घटनास्थल पर मौजूद लाइनमैन मौके से भागा
संवाद न्यूज एजेंसी
अरनिया। कस्बे के गांव कठार में रविवार को बिजली के टूटे तार की मरम्मत करते समय करंट लगने से दिहाड़ीदार की मौत हो गई। हादसे के बाद छह घंटे तक शव ट्रांसफार्मर पर ही लटका रहा।
गांव में 11000 केवी लाइन का तार टूट गया था। सुबह बिजली विभाग का दिहाड़ीदार फतेह चंद (48) निवासी शिबू चक तार जोड़ने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़ा। अचानक वह करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। करंट इतना जोरदार था कि आग लगने से फतेह चंद बुरी तरह से झुलस गया। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार देर रात से गांव में तार टूटने से बिजली गुल हो गई थी। लाइनमैन ने रविवार सुबह इसकी मरम्मत के लिए फतेह चंद को बुलाया और ट्रांसफार्मर के ऊपर चढ़कर तार जोड़ने के लिए कहा। लाइनमैन बरियाम सिंह ने फोन कॉल के जरिए नंदपुर रिसीविंग स्टेशन से शटडाउन लिया। इसके बाद फतेह चंद तार जोड़ने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़ गए। इसी बीच रिसीविंग स्टेशन से बिजली आपूर्ति सुचारु कर दी गई। इससे फतेह चंद करंट की चपेट में आ गए। मौके पर मौजूद लाइनमैन और दो अन्य ग्रामीणों ने किसी तरह जान बचाई और घटनास्थल से भाग निकले।
सूचना मिलते ही अरनिया थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। कांग्रेस नेता नीरज कुंदन भी ग्रामीणों के बीच पहुंच गए। उन्होंने परिजन को ढांढस बंधाया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया। तहसीलदार अरनिया अमनदीप सिंह करीब तीन घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे के चार घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचते ही विधायक राजीव भगत के खिलाफ ग्रामीणों ने गो बैक के नारे लगाना शुरू कर दिए। शाम 5:30 बजे बिजली विभाग के एईई भानु प्रताप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने उनका घेराव कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बीच-बचाव करते हुए ग्रामीणों को शांत करवाया। मृतक के परिजन घर के एक सदस्य को नौकरी और मुआवजा देने की मांग पर अड़ गए। लिखित में आश्वासन न दिए जाने पर विरोध और ज्यादा होने लगा। इसी बीच विधायक राजीव भगत, तहसीलदार और बिजली विभाग के अधिकारी लिखित में आश्वासन देने के लिए राजी हो गए। इसके बाद शव ट्रांसफार्मर से नीचे उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
-- -- --
परिजन व ग्रामीणों ने रिसीविंग
स्टेशन पर धावा बोला
घटना के बाद मृतक के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर नंदपुर रिसीविंग स्टेशन पर धावा बोल दिया। बीच-बचाव करते हुए पुलिस ने रिसीविंग स्टेशन के अंदर मौजूद जेई जनक राज और एक अन्य कर्मचारी को बाहर निकाला। बाद में दोनों मुलाजिमों को थाने ले जाया गया।
-- -- -- --
जेई और लाइनमैन को हिरासत में
लिया, पुलिस कर रही पूछताछ
थाना प्रभारी अरनिया दिलावर कुमार ने बताया कि मामले में बिजली विभाग के जेई जनक राज और लाइनमैन बरियाम सिंह को हिरासत लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
-- -- -
मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। इसके लिए जांच कमेटी का गठन किया जाएगा। जो भी आरोपी पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अमनदीप सिंह, तहसीलदार, अरनिया
--
मृतक के परिजन को 10 लाख
का मुआवजा देने की घोषणा
कठार में ग्रामीणों का विरोध तेज होते देखकर देर शाम बिजली विभाग जम्मू के एक्सईएन सरदारी लाल गांव में पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजन को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।
Trending Videos
- पीड़ित परिवार को मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी का लिखित आश्वासन मिलने के बाद शव उतारा गया
घटनास्थल पर मौजूद लाइनमैन मौके से भागा
संवाद न्यूज एजेंसी
अरनिया। कस्बे के गांव कठार में रविवार को बिजली के टूटे तार की मरम्मत करते समय करंट लगने से दिहाड़ीदार की मौत हो गई। हादसे के बाद छह घंटे तक शव ट्रांसफार्मर पर ही लटका रहा।
गांव में 11000 केवी लाइन का तार टूट गया था। सुबह बिजली विभाग का दिहाड़ीदार फतेह चंद (48) निवासी शिबू चक तार जोड़ने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़ा। अचानक वह करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। करंट इतना जोरदार था कि आग लगने से फतेह चंद बुरी तरह से झुलस गया। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार देर रात से गांव में तार टूटने से बिजली गुल हो गई थी। लाइनमैन ने रविवार सुबह इसकी मरम्मत के लिए फतेह चंद को बुलाया और ट्रांसफार्मर के ऊपर चढ़कर तार जोड़ने के लिए कहा। लाइनमैन बरियाम सिंह ने फोन कॉल के जरिए नंदपुर रिसीविंग स्टेशन से शटडाउन लिया। इसके बाद फतेह चंद तार जोड़ने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़ गए। इसी बीच रिसीविंग स्टेशन से बिजली आपूर्ति सुचारु कर दी गई। इससे फतेह चंद करंट की चपेट में आ गए। मौके पर मौजूद लाइनमैन और दो अन्य ग्रामीणों ने किसी तरह जान बचाई और घटनास्थल से भाग निकले।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही अरनिया थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। कांग्रेस नेता नीरज कुंदन भी ग्रामीणों के बीच पहुंच गए। उन्होंने परिजन को ढांढस बंधाया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया। तहसीलदार अरनिया अमनदीप सिंह करीब तीन घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे के चार घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचते ही विधायक राजीव भगत के खिलाफ ग्रामीणों ने गो बैक के नारे लगाना शुरू कर दिए। शाम 5:30 बजे बिजली विभाग के एईई भानु प्रताप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने उनका घेराव कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बीच-बचाव करते हुए ग्रामीणों को शांत करवाया। मृतक के परिजन घर के एक सदस्य को नौकरी और मुआवजा देने की मांग पर अड़ गए। लिखित में आश्वासन न दिए जाने पर विरोध और ज्यादा होने लगा। इसी बीच विधायक राजीव भगत, तहसीलदार और बिजली विभाग के अधिकारी लिखित में आश्वासन देने के लिए राजी हो गए। इसके बाद शव ट्रांसफार्मर से नीचे उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
परिजन व ग्रामीणों ने रिसीविंग
स्टेशन पर धावा बोला
घटना के बाद मृतक के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर नंदपुर रिसीविंग स्टेशन पर धावा बोल दिया। बीच-बचाव करते हुए पुलिस ने रिसीविंग स्टेशन के अंदर मौजूद जेई जनक राज और एक अन्य कर्मचारी को बाहर निकाला। बाद में दोनों मुलाजिमों को थाने ले जाया गया।
जेई और लाइनमैन को हिरासत में
लिया, पुलिस कर रही पूछताछ
थाना प्रभारी अरनिया दिलावर कुमार ने बताया कि मामले में बिजली विभाग के जेई जनक राज और लाइनमैन बरियाम सिंह को हिरासत लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। इसके लिए जांच कमेटी का गठन किया जाएगा। जो भी आरोपी पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अमनदीप सिंह, तहसीलदार, अरनिया
मृतक के परिजन को 10 लाख
का मुआवजा देने की घोषणा
कठार में ग्रामीणों का विरोध तेज होते देखकर देर शाम बिजली विभाग जम्मू के एक्सईएन सरदारी लाल गांव में पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजन को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।