{"_id":"69641083c91a9f66960cd870","slug":"political-news-samba-news-c-289-1-sba1003-110416-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: सांबा में कांग्रेस ने की मनरेगा बचाओ संग्राम बैठक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: सांबा में कांग्रेस ने की मनरेगा बचाओ संग्राम बैठक
विज्ञापन
विज्ञापन
केंद्र पर अधिकार आधारित कानून कमजोर करने का लगाया आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी
सांबा। कांग्रेस ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ रविवार को सांबा में ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आंदोलन कांग्रेस के देशव्यापी 45 दिवसीय अभियान का हिस्सा है। पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को कमजोर करने और उसे खत्म करने की दिशा में कदम उठा रही है। पूर्व विधायक इंदु पवार ने कहा कि यूपीए शासनकाल में बनाए गए अधिकार आधारित कानूनों को योजनाबद्ध तरीके से कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार गरीब, मजदूर और ग्रामीण वर्ग से जुड़े कानूनों की मूल भावना को खत्म करने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) केवल एक योजना नहीं बल्कि ग्रामीणों के लिए रोजगार का कानूनी अधिकार है। इसी तरह सूचना का अधिकार, भोजन का अधिकार, शिक्षा का अधिकार और वन अधिकार कानून संविधान की भावना के अनुरूप बनाए गए थे, ताकि आम जनता को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा मिल सके। इस मौके पर पार्टी के जिला प्रधान संजीव शर्मा, पूर्व कार्यकारी प्रभारी बबल गुप्ता, विनोद कुमार, मुकेश कुमार आदि माैजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
सांबा। कांग्रेस ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ रविवार को सांबा में ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आंदोलन कांग्रेस के देशव्यापी 45 दिवसीय अभियान का हिस्सा है। पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को कमजोर करने और उसे खत्म करने की दिशा में कदम उठा रही है। पूर्व विधायक इंदु पवार ने कहा कि यूपीए शासनकाल में बनाए गए अधिकार आधारित कानूनों को योजनाबद्ध तरीके से कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार गरीब, मजदूर और ग्रामीण वर्ग से जुड़े कानूनों की मूल भावना को खत्म करने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) केवल एक योजना नहीं बल्कि ग्रामीणों के लिए रोजगार का कानूनी अधिकार है। इसी तरह सूचना का अधिकार, भोजन का अधिकार, शिक्षा का अधिकार और वन अधिकार कानून संविधान की भावना के अनुरूप बनाए गए थे, ताकि आम जनता को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा मिल सके। इस मौके पर पार्टी के जिला प्रधान संजीव शर्मा, पूर्व कार्यकारी प्रभारी बबल गुप्ता, विनोद कुमार, मुकेश कुमार आदि माैजूद रहे।