{"_id":"6944f59018fa984d180a5b74","slug":"if-a-muslim-man-had-lifted-a-hindu-woman-s-veil-the-situation-would-look-different-today-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"हिजाब विवाद पर उमर का कटाक्ष: मुस्लिम ने हिंदू महिला का घूंघट हटाया होता तो हालात आज बदले नजर आते, माफी जरूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिजाब विवाद पर उमर का कटाक्ष: मुस्लिम ने हिंदू महिला का घूंघट हटाया होता तो हालात आज बदले नजर आते, माफी जरूरी
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Fri, 19 Dec 2025 12:20 PM IST
सार
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि किसी मुस्लिम नेता ने हिंदू महिला का घूंघट हटाया होता तो हालात अलग दिखते और भाजपा मामले की लीपापोती कर रही है। उन्होंने हिजाब हटाने के मामले में महिला चिकित्सक के अधिकार और सम्मान की बात कही और बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार से माफी मांगने की अपील की।
विज्ञापन
उमर अब्दुल्ला
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, किसी मुस्लिम नेता ने हिंदू महिला का घूंघट हटाया होता तो हालात बदले हुए नजर आते। उन्होंने कहा, भाजपा मामले की लीपापोती कर रही है। उन्होंने कहा, राजस्थान या हरियाणा में महिलाएं घूंघट करती हैं। यही परंपरा मुस्लिम समाज में हिजाब के तौर पर है।
Trending Videos
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला वीरवार को दिल्ली में थे। यहां उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने हिजाब को लेकर पूछे गए सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री ने कहा, एक मिनट के लिए छोड़ दिजिए कि वो मुस्लिम औरत थी। यह सोचिए कि किसी औरत के कपड़ों को हाथ लगाना कहां तक सही है। बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार को क्या जरूरत महसूस हुई कि वो किसी महिला के कपड़ों को हाथ लगाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिला के हिजाब को ऐसे उतारना गलत है। उन्होंने कहा, अब वो महिला चिकित्सक अपना ऑर्डर लेना ही नहीं चाहती है। महिला नौकरी करने को तैयार नहीं है। अपने इस कदम के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार को महिला चिकित्सक को बुलाकर माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने महिला से भी आह्वान किया है कि इसके बाद वे भी अपना फैसला बदले और जनसेवा में आगे आएं।