J&K: मजालता के जंगलों में आतंकियों की तलाश, 10 किमी तक बिछा सुरक्षाबलों का जाल, खोजी कुत्ते और ड्राेन भी उतारे
उधमपुर के मजालता जंगल में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों ने ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद से 10 किलोमीटर क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चला रखा है। वहीं किश्तवाड़ के छात्रू क्षेत्र में भी चौथे दिन सर्च ऑपरेशन जारी है, जबकि स्थिति सामान्य होने पर इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं।
विस्तार
उधमपुर के मजालता के जंगल में छिपे आतंकियों को ढूंढने और मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान का दायरा 10 किलोमीटर में फैला दिया है। इस अभियान में खोजी कुत्तों और ड्रोन भी उतारे गए हैं। मजालता में आतंकियों की मौजूदगी के चलते पड़ोसी सांबा जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
मजालता के जंगल में सुरक्षाबलों को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के छिपे होने के इनपुट हैं। इसके आधार पर तलाशी अभियान के दाैरान 15 दिसंबर को मजालता के सोहन गांव में मुठभेड़ हुई थी। इसमें एक पुलिसकर्मी बलिदान हो गया था। आशंका है कि सुरक्षा घेरे में फंसे आतंकी अंधेरे और घने जंगल की आड़ का फायदा उठाकर ठिकाने बदल रहे हैं। भूख से बचने के लिए रात में ये आतंकी किसी न किसी घर में घुसकर खाना लेने पहुंच जाते हैं।
सुरक्षा से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि 15 दिसंबर के बाद से मजालता के जंगल में तीन बार आतंकी देखे गए हैं। शनिवार देर रात को दो आतंकवादी चोरे मोटू गांव में मंगतू राम के घर में घुस आए थे और जबरदस्ती और खाना ले गए थे। अधिकारी ने कहा कि इस घटना के बाद तलाशी अभियान का दायरा बढ़ाया जाना जरूरी हो गया है। रविवार रात को भी इन दोनों आतंकियों की हलचल की सूचना मिली थी।
अधिकारी ने बताया कि ये तलाशी अभियान सोहन गांव से पश्चिम में पांच किलोमीटर दूर चोरे मोटू और इसके आसपास के जंगल में चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों के जवानों ने 10 किलोमीटर के दायरे में जंगल को घेर रखा है। आतंकियों को मार गिराने के लिए जवान सावधानीपूर्वक आगे बढ़ रहे हैं।
छात्रू में चौथे दिन भी तलाशी अभियान, इंटरनेट सेवा बहाल
किश्तवाड़ के जिले के छात्रू में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान चौथे दिन सोमवार को भी जारी रहा। हालांकि, तीन दिनों से बंद इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। तलाशी अभियान नाईदगाम, सिंहपुरा, गणईपुरा, दिच्छड़, हिलनाड़, भटपुरा और कलवन सहित आसपास के गांवों व जंगल में जारी है। घरों में भी तलाशी ली गई है। पुलिस अलर्ट है। अधिकारियों के अनुसार, क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।
सांबा में हाईवे पर जांच और सीमा के पास भी तलाशी
उधमपुर के मजालता के जंगलों में आतंकियों की मौजूदगी, पाकिस्तान के अंदरूनी हालत से उपजी स्थिति को देखते हुए पूरे सांबा जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। जम्मू-पठानकोट हाईवे पर पंजाब से आने वाले वाहनों की गहन जांच की जा रही है।
एसओजी व पुलिस ने सोवमार को मनोहर गोपाला क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। सीमावर्ती क्षेत्र को भी खंगाला गया। इसके पहले घगवाल के तरियाल में भी दो संदिग्ध देखे जाने के बाद सेना व पुलिस ने क्षेत्र के नदी-नालों को खंगाला था। सीमा पर बीएसएफ ने सुरंगरोधी अभियान चलाया है।
सांबा के गुज्जर बस्ती और बलोल खड्ड में तलाशी, संदिग्ध हिरासत में
सांबा के बाड़ी ब्राह्मणा में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने एरिया डॉमिनेशन गश्त एवं तलाशी अभियान चलाया। यह अभियान एसडीपीओ बाड़ी ब्राह्मणा और थाना प्रभारी के नेतृत्व में चलाया गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने सरोर अड्डा स्थित गुज्जर बस्ती में कुल्लों (झोपड़ियों) की जांच की।
यहां पुलिस ने वली मोहम्मद निवासी सरोर अड्डा को संदिग्ध परिस्थितियों में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और बाड़ी ब्राह्मणा थाने लाया गया। पुलिस ने बलोल खड्ड में भी सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।
डोडा में भी सुरक्षा पुख्ता
उधमपुर और किश्तवाड़ जिले में आतंकी गतिविधियां देखे जाने के बाद डोडा में भी सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है। पुलिस व सुरक्षाबलों के साथ विलेज डिफेंस गार्ड (वीडीजी) भी कड़ी निगरानी रख रहे हैं।