Samba: धुंध की आढ़ में घुसपैठ की फिराक में जैश आतंकी, सीमा पार तीन आतंकियों की देखी गई मौजूदगी, आईबी अलर्ट
घने कोहरे और धुंध की आढ़ में सीमा पार से जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं। रक्षा सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान में लॉन्चिंग पैड पर दो से तीन आतंकियों की मौजूदगी देखी गई है।
विस्तार
घने कोहरे और धुंध की आढ़ में सीमा पार से जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं। रक्षा सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान में लॉन्चिंग पैड पर दो से तीन आतंकियों की मौजूदगी देखी गई है। इस इनपुट के बाद सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं और भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर गश्त बढ़ा दी गई है। रक्षा सूत्रों के अनुसार शाम ढलते ही मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा और धुंध छा रही है जो देर सुबह तक जारी रहती है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी यही हालात हैं। ऐसे में पाकिस्तानी सेना हर साल इस मौसम में आतंकवादियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ करवाने के प्रयास में रहती है। रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान में मंसूर बड़ा भाई लॉन्चिंग पैड में जैश-ए-मोहम्मद के दो से तीन आतंकियों की गतिविधि देखी गई है।
पाकिस्तानी सेना इनको घुसपैठ कराने के प्रयास कर रही है। इसके लिए आतंकियों को सीमा की रेकी भी करवाई गई है। पाकिस्तान की ओर से मौका मिलने पर घने कोहरे और धुंध की आढ़ में इन आतंकियों को घुसपैठ करवाए जाने की साजिश रची जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों को भी यह इनपुट मिला है। इसके बाद पहले से सतर्क सुरक्षा एजेंसियां व सुरक्षाबल और अलर्ट हो गए हैं। सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जवान लगातार गश्त कर रहे हैं और सीमा पार की हर नापाक हरकत पर नजर रख रहे हैं। सीमावर्ती इलाकों में भी कड़ी नजर रखी जा रही है। लोगों को भी सतर्क रहने के लिए कहा जा रहा है।
सीमा पर सुरक्षा को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस के जम्मू-सांबा-कठुआ रेंज के डीआईजी शिव कुमार शर्मा गत दिनों बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं। बैठक में सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने पर जोर दिया गया था। उन्होंने बीएसएफ के अग्रिम बंकरों का भी दौरा किया था। उनका कहना था कि घना कोहरा सुरक्षाबलों के लिए चुनौती है। इसलिए पहले से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। उनका कहना था कि सुरक्षाबल व पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। दुश्मन की हर साजिश को नाकाम किया जाएगा।
पाकिस्तान की ओर बहते नदी-नालों से घुसपैठ की आशंका
भारत से पाकिस्तान की ओर कई नदी और नाले बहते हैं। सीमा पर बड़-बड़ा सरकंडा भी है। पाकिस्तान इन नदी-नालों और सरकंडों की आढ़ में आतंकियों को घुसपैठ कराने की फिराक में रहता है। इसके चलते भारतीय सुरक्षाबल पूरी तरह से अलर्ट हैं और इन नदी-नालों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। जवान चप्पे-चप्पे इलाके को खंगाल रहे हैं।
आधुनिक कैमरे और सर्विलेंस सिस्टम से भी निगरानी
सूत्रों के अनुसार कि भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ कर पाना आसान नहीं है। सीमा पर सुरक्षा तंत्र को और मजबूत करते हुए आधुनिक कैमरे और सर्विलेंस सिस्टम तैनात किया गया है। सुरक्षाबल भी आधुनिक उपकरणों से लैस हैं। वे नाइट विजन कैमरों से सीमा पार की हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं।
रिहाइशी इलाकों में लॉन्चिंग पैड चला रहा पाकिस्तान
सूत्रों के अनुसार सांबा सेक्टर के सामने पाकिस्तानी सेना ने पोस्ट सुकमाल और लेहरी कलां में दो लॉन्चिंग पैड बनाए थे। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने इन दोनों लॉन्चिंग पैड को बंद कर इन्हें रिहाइशी क्षेत्रों में स्थानांतरित कर दिया गया। अब वहां से पाकिस्तान भारत में आतंकी गतिविधियां चलाई जा रही हैं।