{"_id":"69519a1b375bb0359006f80f","slug":"sports-news-samba-news-c-289-1-sjam1009-110203-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"फुटबाॅल : आज फाइनल में भिड़ेंगे\nचंदन एफसी और किक ऑफ क्लब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फुटबाॅल : आज फाइनल में भिड़ेंगे चंदन एफसी और किक ऑफ क्लब
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
सांबा। कस्बे की मंडी ठलोरा में तीसरी ठलोरा यूथ फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 के रविवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। इसमें चंदन एफसी और किक ऑफ क्लब ने जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल सोमवार को खेला जाएगा।
पहला सेमीफाइनल मुकाबला चंदन एफसी और ब्रदर्स यूनिटी के बीच खेला गया। इसमें चंदन एफसी के खिलाड़ी अनिकेत ने पहले हाफ में शानदार गोल दागा। दूसरे हाफ में मानव ने एक और गोल कर टीम की जीत पक्की की। चंदन एफसी ने यह मुकाबला 2-0 से जीत लिया। मैच के दौरान पूर्व सरपंच कुमेर सिंह मुख्य अतिथि रहे। दूसरा सेमीफाइनल किक ऑफ एफए और गुडा एफसी के बीच खेला गया। किक ऑफ क्लब के खिलाड़ी आरिज ने हैट्रिक लगाते हुए तीन गोल किए। कृष्णा ने दो गोल दागकर टीम को 5-0 से शानदार जीत दिलाई। मैच के दाैरान अमन संब्याल, शिवदीप संब्याल और अभिनव संब्याल मुख्य रूप में उपस्थित रहे।
Trending Videos
सांबा। कस्बे की मंडी ठलोरा में तीसरी ठलोरा यूथ फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 के रविवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। इसमें चंदन एफसी और किक ऑफ क्लब ने जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल सोमवार को खेला जाएगा।
पहला सेमीफाइनल मुकाबला चंदन एफसी और ब्रदर्स यूनिटी के बीच खेला गया। इसमें चंदन एफसी के खिलाड़ी अनिकेत ने पहले हाफ में शानदार गोल दागा। दूसरे हाफ में मानव ने एक और गोल कर टीम की जीत पक्की की। चंदन एफसी ने यह मुकाबला 2-0 से जीत लिया। मैच के दौरान पूर्व सरपंच कुमेर सिंह मुख्य अतिथि रहे। दूसरा सेमीफाइनल किक ऑफ एफए और गुडा एफसी के बीच खेला गया। किक ऑफ क्लब के खिलाड़ी आरिज ने हैट्रिक लगाते हुए तीन गोल किए। कृष्णा ने दो गोल दागकर टीम को 5-0 से शानदार जीत दिलाई। मैच के दाैरान अमन संब्याल, शिवदीप संब्याल और अभिनव संब्याल मुख्य रूप में उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन