Jammu kashmir: होनहारों ने रचा इतिहास, पहली बार प्रदेश को मिली बीसीसीआई की ट्राॅफी
जम्मू-कश्मीर की अंडर-16 क्रिकेट टीम ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप में मिजोरम को हराकर प्रदेश के लिए पहली बार बीसीसीआई ट्रॉफी जीती। टीम ने अपने छह मुकाबलों में सभी को पारी के अंतर से जीतकर शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों का दबदबा रहा।
विस्तार
जम्मू-कश्मीर के उभरते सितारों ने अंडर-16 (पुरुष वर्ग) विजय मर्चेंट ट्राॅफी के प्लेट ग्रुप में मिजोरम को करारी शिकस्त देकर नया इतिहास रच दिया है। यह पहला मौका है जब जम्मू-कश्मीर के खाते में कोई बीसीसीआई ट्रॉफी आई है। कमाल यह भी रहा कि हमारे होनहारों ने चार दिवसीय विजय मर्चेंट ट्राॅफी के सभी छह मुकाबले पारी के अंतर से जीते।
सूरत (गुजरात) के लालाभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में जम्मू-कश्मीर की टीम ने मिजोरम को पारी और 182 रनों से हराया। फाइनल मुकाबले में जम्मू-कश्मीर के बल्लेबाजों और गेंदबाजों का दबदबा दिखा। मंगलवार को मैच के तीसरे दिन मिजोरम ने आठ विकेट पर 118 रन से आगे बल्लेबाजी शुरू की।
जम्मू-कश्मीर के गेंदबाजों ने अंतिम दोनों बल्लेबाजों को कोई रन जोड़े बिना पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज सनिल सिंह ने तीन विकेट, हम्माद फिरदौस व तेज गेंदबाज जसकरण सिंह ने दो दो विकेट लिए। राजवीर सिंह व करमान सिंह ने एक-एक विकेट चटकाए।
ये रहे जीत के हीरो
कर्मन सिंह : छह मैचों में 558 रन, 182 रन की सर्वाधिक पारी, तीन शतक
अर्सलान नायक : छह मैच 480 रन, 215 रनों की एक मैच में सर्वाधिक पारी, दो शतक, 14 छक्के
हादी अमीन: छह मैच, 323 रन, 115 रनों की सर्वाधिक पारी, दो शतक
सनिल सिंह: छह मैच 35 विकेट, एक मैच में तीन बार पांच विकेट और दो बार चार विकेट लिए।
100 के जवाब में खड़ा कर दिया 400 रनों का स्कोर
100 रन के जवाब में उतरी जम्मू-कश्मीर की टीम ने पहली पारी में 400 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। 300 रनों की बढ़त से मिजोरम की टीम के हौसले पस्त हो गए। पहली पारी में कप्तान समज्ञ खजूरिया ने 102 रन का शानदार योगदान दिया। अथर्व शर्मा ने नाबाद 92 और अदनान मंजूरी ने 74 रन की तूफानी पारी खेली।
दूसरी पारी में 118 रन पर मिजोरम को ढेर किया : जवाब में उतरी मिजोरम की टीम दूसरी पारी में भी कोई कमाल नहीं दिखा सकी। महज 118 रन पर टीम ढेर हो गई। मिजोरम के छह बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके।
सभी छह मैच जीते...पांच पॉइंट बोनस में मिले : प्लेट ग्रुप में जम्मू-कश्मीर, मिजोरम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड और मेघालय की टीमें शामिल थीं। जम्मू-कश्मीर ने सभी छह मुकाबले जीते। इस शानदार प्रदर्शन की वजह से प्रतिस्पर्धा में तय 30 पॉइंट के साथ ही जम्मू-कश्मीर को पांच पॉइंट बोनस के रूप में मिले।