बर्फ की चादर से ढकी घाटी: भारी बर्फबारी से मुगल रोड पर आवाजाही बंद, नदियां जमीं; पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी
बर्फबारी से शोपियां के ऐतिहासिक मुगल रोड इलाके के पीर गली, दुबजन और लाल गुलाम इलाकों से गुजरने वाली सड़क पर ट्रैफिक आवाजाही को अस्थायी रूप से रोक दिया गया। वहीं घाटी में सबसे ठंडे इलाके सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम रहे।
विस्तार
जम्मू-कश्मीर में शीतलहर जारी है, बर्फबारी के चलते नदियां बर्फ की चादर से ढकी नजर आ रही हैं। पुंछ में भारी बर्फबारी के बाद सामरिक रूप से बेहद अहम मुगल रोड पर बर्फ हटाने का अभियान जारी है। सीमा सड़क संगठन के जवान बेहद मुश्किल हालात में 24 घंटे काम कर रहे हैं। वहीं अनंतनाग में नदियां जमी दिखीं। ताज़ा बर्फबारी और फिसलन भरी स्थितियों के कारण सड़क बंद है, और 31 दिसंबर से शोपियां और पुंछ के बीच और पुंछ से शोपियां होते हुए कश्मीर तक ट्रैफिक बंद है।
#WATCH अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर): घाटी में शीतलहर जारी है, नदियां जमी दिखीं। pic.twitter.com/QMUgrLLsU0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2026
बर्फबारी से शोपियां के ऐतिहासिक मुगल रोड इलाके के पीर गली, दुबजन और लाल गुलाम इलाकों से गुजरने वाली सड़क पर ट्रैफिक आवाजाही को अस्थायी रूप से रोक दिया गया। वहीं घाटी में सबसे ठंडे इलाके सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम रहे।
#WATCH | Poonch, J&K: Snow clearance by 79 RCC of BRO Poonch on Mughal Road continues on a war footing to open the track from Peer Ki Gali (13,000 ft). The road remains closed due to fresh snowfall and slippery conditions, with traffic suspended since 31st December between… pic.twitter.com/PwenrSbIqD
— ANI (@ANI) January 8, 2026
मैदानी इलाकों में रात की ठंड से थोड़ी राहत मिली है, वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अभी सर्दी और बढ़ेगी। शोपियां के प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि बर्फबारी के कारण मुगल रोड इलाके के ऊपरी हिस्सों में सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं। दृश्यता काफी कम हो गई है। इन स्थितियों से वाहनों की आवाजाही के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया जिस कारण प्रशासन को अगली सूचना तक दोनों तरफ से सड़क को ट्रैफिक के लिए बंद करना पड़ा।
प्रशासन ने यात्रियों, ट्रांसपोर्टरों और पर्यटकों को प्रभावित इलाकों से अनावश्यक यात्रा से बचने और समय-समय पर जारी ट्रैफिक सलाह का सख्ती से पालन करने की सलाह दी है। लोगों से सतर्क रहने और सड़क की स्थिति के बारे में आधिकारिक घोषणाओं से अपडेट रहने का भी आग्रह किया गया है।