सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Valley covered in a blanket of snow Heavy snowfall halts traffic on Mughal Road rivers freeze in Jammu and Ka

बर्फ की चादर से ढकी घाटी: भारी बर्फबारी से मुगल रोड पर आवाजाही बंद, नदियां जमीं; पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: Digvijay Singh Updated Thu, 08 Jan 2026 02:14 PM IST
विज्ञापन
सार

बर्फबारी से शोपियां के ऐतिहासिक मुगल रोड इलाके के पीर गली, दुबजन और लाल गुलाम इलाकों से गुजरने वाली सड़क पर ट्रैफिक आवाजाही को अस्थायी रूप से रोक दिया गया। वहीं घाटी में सबसे ठंडे इलाके सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम रहे।

Valley covered in a blanket of snow Heavy snowfall halts traffic on Mughal Road rivers freeze in  Jammu and Ka
ताजा बर्फबारी के बाद मुगल रोड - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जम्मू-कश्मीर में शीतलहर जारी है, बर्फबारी के चलते नदियां बर्फ की चादर से ढकी नजर आ रही हैं। पुंछ में भारी बर्फबारी के बाद सामरिक रूप से बेहद अहम मुगल रोड पर बर्फ हटाने का अभियान जारी है। सीमा सड़क संगठन के जवान बेहद मुश्किल हालात में 24 घंटे काम कर रहे हैं। वहीं अनंतनाग में नदियां जमी दिखीं। ताज़ा बर्फबारी और फिसलन भरी स्थितियों के कारण सड़क बंद है, और 31 दिसंबर से शोपियां और पुंछ के बीच और पुंछ से शोपियां होते हुए कश्मीर तक ट्रैफिक बंद है।

Trending Videos

विज्ञापन
विज्ञापन

बर्फबारी से शोपियां के ऐतिहासिक मुगल रोड इलाके के पीर गली, दुबजन और लाल गुलाम इलाकों से गुजरने वाली सड़क पर ट्रैफिक आवाजाही को अस्थायी रूप से रोक दिया गया। वहीं घाटी में सबसे ठंडे इलाके सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम रहे।

मैदानी इलाकों में रात की ठंड से थोड़ी राहत मिली है, वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अभी सर्दी और बढ़ेगी। शोपियां के प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि बर्फबारी के कारण मुगल रोड इलाके के ऊपरी हिस्सों में सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं। दृश्यता काफी कम हो गई है। इन स्थितियों से वाहनों की आवाजाही के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया जिस कारण प्रशासन को अगली सूचना तक दोनों तरफ से सड़क को ट्रैफिक के लिए बंद करना पड़ा।

प्रशासन ने यात्रियों, ट्रांसपोर्टरों और पर्यटकों को प्रभावित इलाकों से अनावश्यक यात्रा से बचने और समय-समय पर जारी ट्रैफिक सलाह का सख्ती से पालन करने की सलाह दी है। लोगों से सतर्क रहने और सड़क की स्थिति के बारे में आधिकारिक घोषणाओं से अपडेट रहने का भी आग्रह किया गया है।

इस बीच बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन और अन्य संबंधित एजेंसियां बर्फ हटाने का काम शुरू करने के लिए तैयार हैं। अधिकारियों ने कहा कि सड़क बहाली का काम मौसम की स्थिति में सुधार होते ही शुरू हो जाएगा। तब इलाके में लोगों और मशीनों को तैनात करना सुरक्षित होगा। जिला प्रशासन ने मौसम की स्थिति अनुकूल होने पर सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और कनेक्टिविटी को सुचारु रूप से बहाल करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed