{"_id":"691d708d877df24c070fac98","slug":"jammu-gang-of-thieves-busted-40-bikes-and-scooters-recovered-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu: जम्मू में चोर गिरोह का भंडाफोड़, लंबे समय से सक्रिय था आरोपी, 40 बाइक और स्कूटियां बरामद; तीन गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu: जम्मू में चोर गिरोह का भंडाफोड़, लंबे समय से सक्रिय था आरोपी, 40 बाइक और स्कूटियां बरामद; तीन गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Wed, 19 Nov 2025 12:54 PM IST
सार
जम्मू पुलिस ने ऑपरेशन अवतार के तहत बाइक-स्कूटी चोरी के शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 40 चोरी वाहन बरामद हुए, जिनमें कुछ के चेसिस और इंजन नंबर भी बदल दिए गए थे।
विज्ञापन
चोरों से बरामद की गई बाइक व स्कूटी।
- फोटो : पुलिस
विज्ञापन
विस्तार
पुलिस ने बाइक व स्कूटी चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस के अनुसार, तीन चोरों को पकड़ा है जिनके पास से चोरी हुई 40 बाइक व स्कूटियां बरामद की गई हैं। जम्मू पुलिस की साउथ जोन टीम ने ऑपरेशन अवतार के तहत यह कार्रवाई की है।
Trending Videos
मंगलवार को गांधीनगर पुलिस थाने में एसएसपी जोगिंदर सिंह ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह गिरोह न सिर्फ जम्मू बल्कि आसपास के जिलों में भी सक्रिय था। उन्होंने कहा कि जम्मू जिले के विभिन्न पुलिस थानों में वाहन चोरी की शिकायत दर्ज हो रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस गिरोह के पकड़े जाने से अब वाहन चोरी के मामले में कुछ हद तक कमी आएगी। बरामद हुए वाहनों की कीमत लगभग 35 लाख रुपये है। पुलिस की इस कार्रवाई से गांधी नगर, त्रिकुटा नगर और आसपास के इलाकों में लोगों ने भी राहत की सांस ली है क्योंकि पिछले कई महीनों से वाहनों की चोरी बढ़ रही थी।
वाहन चोरी की कई प्राथमिकी गांधी नगर थाने में दर्ज थी। इस पर एसपी सिटी साउथ ने विशेष टीम का गठन किया। इस टीम ने तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज की जांच और लगातार ट्रैकिंग के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें हरप्रीत सिंह निवासी खानपुर (सांबा), गुरदर्शन सिंह निवासी पखरी (सांबा) और हिमांशु नंदा निवासी जिंदेड़ खुर्द (बिश्नाह) हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने गांधी नगर, त्रिकुटा नगर और साउथ जोन के अन्य क्षेत्रों में कई चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की। निशानदेही पर 40 चोरी की बाइक व स्कूटियां अलग-अलग जगहों से बरामद की गईं। एसएसपी ने कहा कि जिले के सभी पुलिस थानों के साथ-साथ आसपास के जिलों में भी सूचना दी गई है।
उन्होंने कहा कि आरोपी इतने शातिर हैं कि इन्होंने कुछ वाहनों के चेसिस नंबर और इंजन नंबर भी बदल दिए हैं। लोगों से अपील है कि वह अपने वाहन की चोरी की शिकायत की प्रति लेकर गांधीनगर पुलिस थाने में आएं और अपने वाहन की पहचान करें।