{"_id":"691ce0043c0863ba6f082526","slug":"samba-news-dc-news-samba-news-c-289-1-sjam1009-109476-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: डीसी ने माई पैड माई राइट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: डीसी ने माई पैड माई राइट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया
संवाद न्यूज एजेंसी, जम्मू
Updated Wed, 19 Nov 2025 02:37 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सांबा। डीसी आयुषी सुदन ने मंगलवार को माई पैड माई राइट प्रोजेक्ट का औपचारिक उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान डीसी ने कहा कि यह योजना ग्रामीण महिलाओं में मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
इस प्रोजेक्ट के तहत महिलाओं को लो-कॉस्ट और गुणवत्तापूर्ण सेनेटरी पैड उपलब्ध करवाने के साथ-साथ इन्हें स्वयं तैयार करने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस अभियान को सांबा में स्वयं सहायता समूह क्रिस्टो ज्योति सोशल वेलफेयर सोयायटी की ओर से लागू किया जा रहा है। समाज कल्याण विभाग ने मशीनरी और उपकरण के सभी सेट प्रदान किए हैं। इस अवसर पर पूर्व सरपंच प्रदीप ललोतरा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विधि, मुख्य पशुपालन अधिकारी डॉ. राहुल देव, समेत जिला सांबा से एलडीएम, आरएम जेके ग्रामीण बैंक, जेएंडके बैंक और कई एसएचजी महिलाओं के प्रतिनिधि शामिल थे।
Trending Videos
इस प्रोजेक्ट के तहत महिलाओं को लो-कॉस्ट और गुणवत्तापूर्ण सेनेटरी पैड उपलब्ध करवाने के साथ-साथ इन्हें स्वयं तैयार करने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस अभियान को सांबा में स्वयं सहायता समूह क्रिस्टो ज्योति सोशल वेलफेयर सोयायटी की ओर से लागू किया जा रहा है। समाज कल्याण विभाग ने मशीनरी और उपकरण के सभी सेट प्रदान किए हैं। इस अवसर पर पूर्व सरपंच प्रदीप ललोतरा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विधि, मुख्य पशुपालन अधिकारी डॉ. राहुल देव, समेत जिला सांबा से एलडीएम, आरएम जेके ग्रामीण बैंक, जेएंडके बैंक और कई एसएचजी महिलाओं के प्रतिनिधि शामिल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन